स्लाइडर

Narendra Modi: पीएम के एडिटेड फोटो पर मप्र के गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश, कहा- पता लगाओ किसने की छेड़छाड़

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबियाई चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तस्वीरें ली थीं। उनका कैमरे के साथ फोटो भी सामने आया था। यही फोटो छेड़छाड़ के बाद वायरल किया जा रहा था। किसी ने इस फोटो में छेड़छाड़ कैमरा लेंस पर कवर लगा दिया था। इस मामले पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं। कहा है कि पता लगाओ ये किसने किया और कहां से ये वायरल हुआ है। 
 
बता दें कि जो फोटो वायरल हो रहा है उसमें छेड़छाड़ साफ नजर आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने निकोन कंपनी की कैमरा थामा हुआ है, जबकि फोटो एडिट करने वाले ने उसके लैंस पर कैनन कंपनी का कवर लगा दिया। फोटो वायरल कर ये बताया जा रहा है कि बंद लैंस से कैसे फोटो ली जा रही है। इस फेक तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स के साथ तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने भी शेयर किया। उन्होंने शेयर कर लिखा था कि ‘सभी आंकड़ों पर ढक्कन रखना एक बात है, लेकिन कैमरे के लेंस पर कवर रखना दूरदर्शिता है।’ हालांकि तुरंत ही उन्होंने उसे डिलीट भी कर दिया था। 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ये तस्वीर साझा की थी। पर उन्होंने इसके बारे में लिखते वक्त बताया था कि तस्वीर में छेड़छाड़ की गई है। अब मामले को गंभीर बताते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पीएम के कैमरे के साथ जिस तरीके का फेब्रिकेशन किया है, मैंने साइबर सेल को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई उसका पता लगाकर दोषी पर सख्त कार्रवाई करें।

विस्तार

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबियाई चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तस्वीरें ली थीं। उनका कैमरे के साथ फोटो भी सामने आया था। यही फोटो छेड़छाड़ के बाद वायरल किया जा रहा था। किसी ने इस फोटो में छेड़छाड़ कैमरा लेंस पर कवर लगा दिया था। इस मामले पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं। कहा है कि पता लगाओ ये किसने किया और कहां से ये वायरल हुआ है। 

 

Source link

Show More
Back to top button