जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

फेसबुक में दोस्ती, VIDEO कॉल में न्यूड हुई युवती: गैंग के ट्रैप में फंसा व्यापारी, ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे

Nude girl in video call with businessman: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक व्यापारी फेसबुक पर दोस्ती और फिर एक-दूसरे का नंबर लेकर वीडियो कॉल के जाल में फंस गया। लड़की ने बिजनेसमैन को वीडियो कॉल की और कुछ ही देर में लड़की न्यूड चैट करने लगी। इसके बाद एक युवक का फोन आया और उसने एडिटेड वीडियो के आधार पर बात करते हुए कहा कि लड़की ने शिकायत की है।

व्यापारी घबरा गया तो युवक ने उसके खाते में कुछ पैसे जमा कराने को कहा। एक बार बिजनेसमैन ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बार-बार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बिजनेसमैन ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस की फटकार के बाद कारोबारी को दोबारा फोन नहीं आया। अब वह साइबर सेल से शिकायत करेंगे।

फेसबुक में दोस्ती, वीडियो कॉल में न्यूड हुई

शहर के कंपू स्थित नया बाजार निवासी एक व्यापारी की फेसबुक आईडी पर दो दिन पहले माधवी नाम की लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दोस्ती स्वीकार होते ही मैसेंजर पर लड़की के मैसेज आने लगे। लड़की काफी खुलकर बात कर रही थी और उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर लड़की की वीडियो कॉल आई। कॉल अटेंड करते ही लड़की उससे रोमांटिक बातें करने लगी और कुछ देर बाद उसने अपने कपड़े उतार दिए। बातों में फंसाकर उसने कारोबारी से अपने कपड़े भी उतरवा लिए।

वीडियो वायरल करने की धमकी

इसके बाद कॉल कट गई और कुछ देर बाद एक युवक ने कॉल कर खुद को पुलिस वाला बताया और शिकायत का हवाला देकर 20 हजार रुपये की मांग की। अन्यथा उसने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बदनामी से बचने के लिए कारोबारी ने शुरुआत में उसे दो हजार रुपये दिए।

बार-बार ब्लैकमेल किया गया

दो हजार रुपये देने के बाद उसी युवक ने दोबारा फोन किया और अब दस हजार रुपये की मांग की गई। दोबारा कॉल आते ही कारोबारी को समझ आ गया कि वह ब्लैकमेलर्स के जाल में फंस गया है। पैसे देने के बाद भी वह उसे ब्लैकमेल करना बंद नहीं करेगा। इस पर उन्होंने कुछ समय मांगा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसी बीच दोबारा ब्लैकमेलर का फोन आया। जब पुलिसकर्मियों को फोन करने वाले के बारे में अच्छी खबर मिली तो ब्लैकमेलर ने फोन काट दिया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button