जुर्मट्रेंडिंगनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

अफसर के घर मिला 36 लाख का सोना और महंगी शराब: MP में समिति प्रबंधक से 5 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें पूरा मामला

Madhya Pradesh committee manager gold worth 36 lakhs and expensive liquor: आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम को मध्यप्रदेश के धार में आदिवासी जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी के घर से 36 लाख का सोना और 70 हजार की चांदी मिली है। तीन संपत्तियां और 13 बोतल ब्रांडेड अंग्रेजी शराब भी मिली है। इससे पहले सोमवार को ईओडब्ल्यू की टीम को करीब 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली थी। शराब मिलने के बाद आबकारी विभाग ने भी मामला दर्ज किया है।

सोमवार तड़के ईओडब्ल्यू ने रतलाम में नंदकिशोर सोलंकी के बेटे और नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर विकास सोलंकी के ठिकानों पर भी दबिश दी। इंदौर से अफसरों की दो अलग-अलग टीमें रतलाम में ग्लोबस कॉलोनी स्थित विकास सोलंकी के घर और धार में रिंगनोद गांव स्थित उनके पिता नंदकिशोर सोलंकी के घर पहुंचीं।

धार में देर रात तक कार्रवाई जारी रही

रतलाम में विकास सोलंकी के ठिकानों पर सोमवार सुबह 4 बजे कार्रवाई शुरू हुई और दोपहर 12.30 बजे खत्म हुई। ईओडब्ल्यू की टीम सोलंकी के घर से निकल गई। लेकिन दूसरी टीम देर रात तक धार के रिंगनोद में उनके पिता के घर पर ही रही। ईओडब्ल्यू एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया- अब तक की जांच में दो से तीन और संपत्तियां मिली हैं। घर से 36 लाख रुपए का सोना और 70 हजार रुपए के चांदी के जेवर मिले हैं। जांच के दौरान घर से 13 बोतल अंग्रेजी शराब भी मिली है।

देर रात तक की गई जांच में प्रारंभिक तौर पर करीब 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली है। सभी की गणना की जा रही है। टीम को आय से कई गुना अधिक संपत्ति मिली इससे पहले लोकायुक्त विकास सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर चुका है। शासन ने सोलंकी को उपायुक्त पद से निलंबित कर लेखपाल बना दिया है। अब उसके पिता के यहां आय से अधिक संपत्ति मिली है। ईओडब्ल्यू एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि 40 हजार रुपए मासिक वेतन पाने वाले नंदकिशोर सोलंकी की 28 साल की नौकरी में कुल वैध आय करीब 50 लाख रुपए होनी चाहिए, लेकिन उनके पास इससे कई गुना ज्यादा संपत्ति है।

MP में 42 IAS अफसरों के तबादले: 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए, जानिए किसे कहां भेजा गया

रतलाम में साढ़े 8 घंटे तक चली कार्रवाई

डीएसपी पवन सिंघल के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की 12 सदस्यीय टीम करीब साढ़े 8 घंटे तक रतलाम के ओल्ड ग्लोबस कॉलोनी में रहने वाले विकास सोलंकी के घर की जांच करती रही। बाद में जानकारी मिली कि विकास सोलंकी के पिता नंदकिशोर सोलंकी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। इसी सिलसिले में उनके बेटे विकास सोलंकी के रतलाम स्थित घर पर भी छापेमारी की गई।

रतलाम स्थित बेटे के घर से पिता नंदकिशोर से जुड़े जमीन के दस्तावेज जब्त किए गए। ओल्ड ग्लोबस कॉलोनी स्थित जिस घर में विकास सोलंकी रहता था, वह भी उसके पिता के नाम पर मिला। ईओडब्ल्यू की टीम ने घर से दस्तावेज, मकान की रजिस्ट्री, बैंक अकाउंट और लॉकर की जानकारी ली है। इसके अलावा घर से करीब 40 से 45 हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।

बेटे की भूमिका की भी जांच की जाएगी

एसपी यादव के मुताबिक जांच में घर के सभी सदस्यों की आय के स्रोत के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। हर नंबर से उनकी आय का मिलान किया जाएगा। अगर परिवार के किसी सदस्य की संदिग्ध भूमिका पाई जाती है तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पता लगाया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों ने अब तक अपनी नौकरी से कितनी आय अर्जित की है। उनके पास कितनी संपत्ति है। इन सबका मिलान किया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि उन्होंने आईटीआर (आयकर रिटर्न) दाखिल किया है या नहीं। जांच के हर पहलू की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। घर से कुछ नकदी भी मिली है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button