‘तुम समझदार हो, मुझे क्या चाहिए’: मेडिकल ऑफिसर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर गंदी निगाह से देखा, बोला- मुझे साइन के बदले में क्या दोगी ?
Madhya Pradesh Chhindwara Chief Block Medical Officer Dr. Pramod Wachak Leaving: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया के मुख्य ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (सीबीएमओ) के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर ने दर्ज कराया है। सीबीएमओ डॉ. प्रमोद वाचक के खिलाफ एक सप्ताह में छेड़छाड़ का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 17 जुलाई को एक महिला डॉक्टर ने परासिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महिला अधिकारी का कहना है कि घटना 4 मार्च की है। सीबीएमओ ने उसे अपने क्लीनिक में बुलाया और उसका हाथ पकड़ लिया। अनुचित मांग की। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि यह कार्यस्थल पर छेड़छाड़ का मामला है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनके विभाग को भी शिकायत लिखी जाएगी।
सैलरी रुकवाने की धमकी देते थे
महिला अधिकारी ने कहा कि मेरा काम मेंटरिंग विजिट का है। मेंटरिंग विजिट की चेक लिस्ट में सीबीएमओ के सिग्नेचर जरूरी होते हैं। मैं इसके लिए 4 मार्च को उनके कार्यालय पहुंचीं। वहां से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने अपने प्राइवेट क्लिनिक पर बुलाया। यह क्लिनिक परासिया रोड पर है।
तुम समझदार हो, मुझे क्या चाहिए
महिला अधिकारी ने बताया, ‘क्लीनिक पहुंची तो सीबीएमओ ने गंदी निगाह से देखा। बोले- मुझे साइन के बदले में क्या दोगी? मैंने पूछा- पैसे चाहिए क्या? बोले- पैसे किसको चाहिए? तुम समझदार हो, मुझे क्या चाहिए…।
MP में झाड़-फूंक के बहाने रेप की वारदात: रोज फोन कर बुलाता था, जानिए कैसे जाल में फंसी महिला ?
सीबीएमओ डॉ. प्रमोद वाचक ने नजदीक आकर मेरा हाथ पकड़ा। मैंने कहा कि साइन कर दीजिए, मेरे मामा बाहर खड़े हैं। इस पर वे घबरा गए और तुरंत साइन कर चेक लिस्ट दे दी। मैंने ये बात अपने कलीग्स और परिवार को बताई। शुरुआत में इसलिए शिकायत नहीं की क्योंकि डर गई थी। ये सैलरी रुकवाने की धमकी देते थे। जब परासिया में डॉक्टर ने सीबीएमओ के खिलाफ केस किया तो मैं भी थाने पहुंची।’
कलेक्टर सस्पेंड कर चुके हैं
सीबीएमओ डॉ. प्रमोद वाचक के खिलाफ कई महिलाएं शिकायत कर चुकी हैं। इससे पहले एक सीएचओ और एएनएम के साथ स्टाफ नर्स ने भी शिकायत की थी। उस मामले में कलेक्टर ने इन्हें सस्पेंड कर दिया था। एक साल पहले इन्हें हाईकोर्ट से स्टे मिला था।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS