शादी के 7 दिन बाद 8 लोगों का मर्डर: MP में पत्नी, मां-बहन, भाई-भाभी, भतीजे-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर खुद लगा ली फांसी
Madhya Pradesh Chhindwara 8 people murdered then suicide: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी युवक ने अपने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। आरोपी ने पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर अपनी मां, बहन, भाई, भाभी और दो भतीजों-भतीजियों को मार डाला। उसने अपने घर में मौजूद चाचा के 10 साल के बेटे पर भी हमला किया, लेकिन वह अपनी जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना तामिया तहसील के थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है।
दरअसल, मंगलवार-बुधवार की रात 2.30 बजे आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने अपनी पत्नी (23), मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजे (5), दो भतीजियों (4 और डेढ़ साल) की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है। गांव में पुलिस बल तैनात है। युवक ने अपने परिवार की हत्या और फिर आत्महत्या क्यों की, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम घटना की जांच कराएंगे। मंत्री संपतिया उइके को मौके पर जाने को कहा गया है।’
पुलिस को सुबह 3 बजे मिली सूचना
एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, आरोपी की 21 मई को शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दिनेश की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इससे पहले उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी हुआ था। पुलिस को घटना की सूचना सुबह 3 बजे मिली। आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घर में शव पड़े थे, थोड़ी दूरी पर आरोपी का शव पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ था।
घर में हत्या…फिर पहुंचा चाचा के घर
एसपी ने बताया कि बोदल कछार आदिवासी बहुल गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव के एक तरफ है। यहां बस्ती कम है। परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने के बाद वह अपने चाचा के घर पहुंचा। चाचा का घर उसके घर से 50 मीटर दूर है। यहां उसने 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े में लगी। इस बीच उसकी दादी आ गई और चिल्लाने लगी तो आरोपी भाग गया। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। एसपी के मुताबिक पुलिस ने जंगल में तलाशी ली। आरोपी का शव गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे पेड़ से लटका मिला। बच्चे को उपचार के लिए तामिया से छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है।
पीसीसी चीफ ने एक्स पर लिखा- गरीबी, बेरोजगारी ने परिवारों को तनाव में डाला
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मैं मध्य प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।’ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश जंगलराज के चरम को पार कर चुका है। गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है। महंगाई ने सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों को प्रभावित किया है।