देश - विदेशस्लाइडर

PM Modi visit to Vindhya: आज प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश दौरा, जानिए ट्वीट कर Prime Minister ने कहा ?

PM Modi visit to Vindhya: आज प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश दौरा, जानिए ट्वीट कर Prime Minister ने कहा ?

PM Modi visit to Vindhya: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज विंध्य आ रहे हैं. रीवा जिले में आयोजित कार्यक्रम के जरिए वे विंध्य की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. उन्होंने इस दौरे के बारे में ट्वीट किया है. वहीं, उनका विंध्य दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी साल राज्य में चुनाव हैं. ऐसे में वह विंध्य की जनता की मदद के लिए कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं.

पीएम बोले- बहुत उत्सुक हूं

PM Modi ने अपने रीवा दौरे को लेकर ट्वीट किया- ‘मैं राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. इस कार्यक्रम में 35 लाख से अधिक स्वामित्व संपत्ति कार्ड हितग्राहियों को सौंपे जाएंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के 4 लाख से अधिक लाभार्थियों को ‘गृह प्रवेश’ दिया जाएगा.

प्रदेश की जनता को सौगात देंगे

– पीएम मोदी 7853 करोड़ 64 लाख की लागत वाली जल जीवन मिशन की नलजल योजना का शिलान्यास करेंगे.

– देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टे बांटे जाएंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश होगा.

– रीवा से इतवारी तक रोजाना चलने वाली ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे.

– कार्यक्रम में भूमि पूजन व अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा.

प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली

कार्यक्रम स्थल के आसपास धारा 144 लगा दी गई है.

शहर में उड़ने वाली वस्तुओं, गुब्बारों और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यूपी की सीमा से सटे जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल तैनात

शहर भर में 12 चेक प्वाइंट और 4 अस्थायी चेक प्वाइंट बनाए गए हैं.

– डॉग स्क्वायड की मदद से कार्यक्रम स्थल के हर नुक्कड़ पर नजर रखी जा रही है.

सीसीटीवी के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

– एकाधिक रूट किए गए डायवर्ट.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button