स्लाइडर

देखिए MP की खास खबरें: खरगोन में दो अधिकारियों को CM ने किया निलंबित, फिल्म पठान को लेकर गृहमंत्री की चेतावनी

इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन सेवा अभियान में आक्रमक अंदाज में नजर आ रहे हैं। बुधवार को सीएम  खरगोन में जन सेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने मंच से ही जिला शिक्षा अधिकारी और भीकनगांव के सीएमओ को सस्पेंड कर दिया।  सीएम शिवराज ने कहा कि भीकनगांव में पैसे अध्यक्ष और सीएमओ को निकालने थे। सीएमओ ने अकेले ही निकाल लिए। मैं उन्हें सस्पेंड करता हूं। गड़बड़ नहीं चलेगी, इनकी जांच भी की जाएगी। इसके बाद उन्होंने खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे को निलंबित किया। डोंगरे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन समेत कई लोगों ने डोंगरे की शिकायत की थी। बता दें, बीते कुछ दिनों में सीएम डिंडौरी, सीधी, समेत कई जिलों के दर्जनभर से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर चुके हैं। 

Read More: MP News: शिवराज ने अब मंच से खरगोन के डीईओ और भीकनगांव के सीएमओ को सस्पेंड किया, बोले- जनता ही मेरी भगवान

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के गीत ‘बेशरम रंग’ को हाल ही में रिलीज किया गया है। गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के सेंसुअस डांस स्टेप्स को ट्रोल किया जा रहा है। तो वहीं,  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में फिल्म की रिलीज पर विचार करने की बात कही है। उनका कहना है कि यदि गाने में पहनाए गए कपड़ों में बदलाव नहीं किया गया तो फिल्म की रिलीज खटाई में पड़ सकती है। बता दें, हाल ही में रिलीज पठान फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण मोनोकनी में बेहद बोल्ड और इरोटिक नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी बिकिनी के केसरिया रंग पर भी बवाल मचा हुआ है। वहीं, इस गाने पर जैन के मरीबा गाने की धुन चुराने और सेंसुअस डांस स्टेप्स भी चुराने के आरोप लग रहे हैं। 

Read More: Besharam Rang: दीपिका की बिकिनी के रंग पर बवाल, MP में फिल्म की रिलीज खतरे में, गृहमंत्री मिश्रा ने दी चेतावनी

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गर्भगृह में  बाबा महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की इस दौरान वह पारंपरिक धोती ओर शोला पहने नजर आये। उन्होंने बाबा महाकाल का जल और दूध से अभिषेक कर आरती की। पूजन अर्चन के बाद वह नंदीहॉल में शिव आराधना में लीन दिखाई दिए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वर्षों से बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहा हूं। फडणवीस ने महाकाल मंदिर को अलौकिक शक्ति बताया और सभी के कल्याण की कामना की। 

Read More: Mahakaleshwar: महाकालेश्वर दर्शन करने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, कहा- बाबा महाकाल से ऊर्जा प्राप्त करने आया हूं

भोपाल में क्राइम ब्रांच ने शादी समारोह में पिस्टल लहराते हुए डांस करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी फुरकान उर्फ शेरू पर शहर के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी एक शादी समारोह में पिस्टल हाथ में लेकर ‘मुझे हीरो न बनाना विलेन रहने दे’ गाने पर पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहा था। जिसके बाद से क्राइम ब्रांच उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर  छोला मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

Read More: Bhopal News: मुझे हीरो न बनना विलेन रहने दे, गाने पर पिस्टल लहराने वाले की की निकली हेकड़ी, यह हो गया हाल

सतना जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ढाबे में खाना मांगने गई भूखी आदिवासी महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ढाबा मालिक, कुक और ढाबे के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला मैहर की रहने वाली है। करीब 12 दिन पहले घर में किसी बात से नाराज होकर महिला अपनी बहन के यहां पैदल जा रही थी,इसी दौरान भूख लगने पर वह ढाबे में खाना मांगने पहुंची थी, जहां आरोपियों ने उसे खाने का लालच देकर बंधक बना लिया और करीब 12 दिनों तक उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। मंगलवार को पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागी और पुलिस के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई।

Read More:  Rape in Satna: रोटी मांगने ढाबे गई आदिवासी महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप, ढाबा मालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

सीहोर में चलती मारुति वैन में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वैन में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, वहीं, आग लगने से वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिले के इछावर तहसील के ग्राम कल्याणपुरा में एक चलती मारुति वैन में अचानक आग भड़क उठी, आग उठती देख वैन सवार लोग कूदकर बाहर आ गए और एक विस्फोट के साथ मारुति वैन धू-धूकर जलने लगी, जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी, स्थानीय लोगों की सूचना के बाद इछावर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी भीषण थी की मारुति वैन पूरी तरह से जल गई।

Read More: Sehore: चलती मारुति वैन बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू,देखें वीडियो
 

Source link

Show More
Back to top button