भोपाल। छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी के दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया, तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भी बड़ी उठापटक होने वाली है. पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी तैयारियों पर जोर दिया है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले बीजेपी को दीपक जोशी के रूप में बड़ा झटका लग सकता है.
भाजपा के नाराज नेताओं को लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेई का कहना है कि कांग्रेस में कांग्रेसी वैसे ही परेशान हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सत्ता की लड़ाई नहीं बच्चों की लड़ाई लड़ रहे हैं. घर में मनमुटाव हो जाए, तो कांग्रेसियों को दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा नहीं है. छत्तीसगढ़ में नंदकुमार साय की भी घर वापसी होगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली. नंदकुमार साय 3 बार सांसद, 2 बार राज्यसभा सांसद और 3 बार बीजेपी से विधायक रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS