जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने चोरों को दी तालिबानी सजा: मंडी में अनाज चोरी करते पकड़ाए दो चोर, जमकर की पिटाई

BJP-Congress leaders beat up thieves in Ratlam: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में भाजपा और कांग्रेस के दो युवा नेताओं ने मिलकर कृषि उपज मंडी में अनाज चोरी करने वाले दो चोरों की पिटाई कर दी। पूर्व विधायक मनोज चावला के करीबी कहे जाने वाले कांग्रेस के युवा नेता दीपक झंडी और भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष साकेत पोरवाल वीडियो में चोरों को पाइप और लातों से पीटते नजर आ रहे हैं। मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दोनों आलोट कृषि उपज मंडी में अनाज चोरी करते पकड़े गए थे। सुबह जब अनाज व्यापारी दीपक झंडी कृषि उपज मंडी पहुंचे तो योगेश परमार और कालू खारोल अनाज के ढेर से सोयाबीन चोरी कर रहे थे। तब व्यापारी दीपक झंडी ने इसकी जानकारी अन्य व्यापारियों को दी।

मंडी में अनाज चोरी कर रहे थे

मामले में एसआई अशोक चौहान ने बताया कि योगेन्द्र पिता कैलाश परमार निवासी ऊपरली टोली आलोट और कालू पिता कुशल खारोल निवासी खारोल मोहल्ला कृषि उपज मंडी में अनाज चोरी कर रहे थे, उनके पास से 70 किलो सोयाबीन बरामद की गई है।

एक आरोपी फरार हो गया

शिकायतकर्ता दीपक झंडी के आवेदन पर दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक योगेश परमार को जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी कालू खारोल सोयाबीन का बैग छोड़कर मौके से भाग गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

सोयाबीन के ढेर से कर रहे थे चोरी

इस मामले में व्यापारी दीपक झंडी का कहना है कि आलोट में लंबे समय से चोरों का आतंक है, वे आए दिन क्षेत्र में चोरियां करते हैं. चोरी की सामान्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाती है और फिर छूट जाते हैं। कृषि उपज मंडी आलोट में भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं। रविवार की सुबह जब मैं बाजार पहुंचा तो चोर मेरे सोयाबीन के ढेर से सोयाबीन चोरी कर रहे थे; वे मुझे देखकर मौके से भाग रहे थे, जिन्हें मैंने रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपी नशे का आदी है

कृषि उपज मंडी में पकड़े गए दोनों चोर नशे के आदी हैं, गांजा-भांग का सेवन करते हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए वे शहर में चोरियां करते हैं। फरार आरोपी कालू खारोल पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज है।

योगेन्द्र परमार के पिता कैलाश परमार अपने साथ मारपीट करने वाले भाजपा कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरोपी पक्ष की ओर से आलोट थाने पहुंचे हैं। उन्होंने मारपीट के आरोप में बीजेपी कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button