मां ने 3 बेटियों के साथ लगाई फांसी: मध्यप्रदेश में बेटा नहीं होने पर ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, महिला और दो बेटियों की मौत

Bhopal Mother hanged herself with three daughters: मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को फांसी पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला और दो बेटियों की मौत हो गई। ढाई साल की बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के भाई ने ससुराल वालों पर बेटा पैदा न करने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
घटना भोपाल से 35 किमी दूर गुनगा थाना क्षेत्र के रोडिया गांव की है। मामला मंगलवार दोपहर सामने आया। तीनों के शवों को हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है। महिला का नाम संगीता यादव 28 साल, बेटी आराध्या 5 साल और सृष्टि 2.5 साल की है।
2018 में हुई थी शादी
गुनगा थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि रायसेन जिले के संग्रामपुर निवासी संगीता की शादी 2018 में भोपाल के रोडिया गांव निवासी रजत यादव से हुई थी। प्रारंभिक जांच में महिला द्वारा आत्महत्या कर हत्या के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले भी तीन लड़कियां घटनास्थल की जांच के दौरान मिल चुकी हैं।
मां ने बेटियों को फांसी पर लटकाया
महिला ने अपनी बेटियों को फांसी पर लटकाने के बाद आत्महत्या कर ली। इससे पहले वह भाभी मोना को पांच मैसेज भेज चुका था। पहला मैसेज सोमवार रात 12.24 बजे और बाकी चार 12.55 बजे भेजे गए। इसके बाद उसने यही मैसेज अपने भाई नीरज को भेजा।
सुसाइड नोट को लेकर असमंजस की स्थिति
परिवार का आरोप है कि जब संगीता फंदे से लटकी मिली तो उसकी पीठ पर एक चिट्ठी चिपकी हुई थी। यह एक सुसाइड नोट था, जिसमें उन्होंने लिखा था- उनके पेट में एक गांठ है। इस वजह से अब वह बच्चे पैदा नहीं कर सकती।
मैं अपने परिवार को बेटा नहीं दे सकती इसलिए ऐसा करने जा रही हूं.’ हालांकि, परिवार के कुछ अन्य सदस्यों का कहना है कि कोई पत्र नहीं मिला है। वहीं, पुलिसकर्मियों की मानें तो मौके से एक पत्र बरामद हुआ है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS