जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर के किरर घाट में राजेंद्रग्राम के युवक की मौत: पत्थर से टकराकर बाइक से गिरे, दूसरा युवक जख्मी हालत में रात भर जंगल में पड़ा रहा

Madhya Pradesh Anuppur Kirar Ghat bike accident youth dies: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में छीरापटपर और सजहा के बीच बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक रात भर घटना स्थल पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। दोनों युवक अनूपपुर से राजेन्दगाम जा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्रग्राम के अचंलपुर गांव निवासी इन्द्र सिंह (18) अपने साथी लखन सिंह (21) के साथ रविवार की शाम अपने एक दोस्त को छोड़ने अनूपपुर गया था। देर रात अनूपपुर से लखन सिंह के साथ बाइक से वापस जा रहे थे, तभी जमुड़ी के छीरापटपर और सजहा के बीच बड़े पत्थर से टकरा कर गिर गए।

एक युवक की मौके पर मौत

हादसा इतना भीषण था कि, इंद्र सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही, उसका साथी लखन सिंह रात भर घटनास्थल के पास ही पड़ा रहा। सुबह होश आने पर पास के सजहा तिराहा में पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली के उप निरीक्षक संजय खलको पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button