अनूपपुर में होनहार स्टूडेंट्स हुए सम्मानित: 5-8वीं और 10-12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर को मिले मेडल, कलेक्टर बोले- बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा माहौल बनाएं पेरेंट्स
Anuppur Collector Ashish Vashishtha topper students honored: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित नर्मदा सभागार में 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों एवं प्राचार्यों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहा कि, पढ़ाई के लिए की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। पढ़ाई ही जीवन का आधार है। विद्यार्थी पढ़ाई में लगन और समर्पण से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, हर दिन हमें कुछ नया सीखने को मिलता है। यदि गांव का एक भी बच्चा उच्च शिक्षा हासिल कर लेता है तो वह ब्रांड एंबेसडर के रूप में दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाता है। सभी विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा अध्ययन में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।
विद्यार्थियों को पढ़ाई के माध्यम से अपना भविष्य बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। एक छात्र के अच्छे रिजल्ट से पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपको अपने करियर को लेकर लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। कलेक्टर ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा माहौल बनाएं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS