खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक और एक युवती ने जहर खा लिया, फिर दोनों थाने पहुंचे. उन्होंने शादी करने के लिए पुलिस से मदद मांगी. जैसे ही पता चला कि दोनों ने जहर खा लिया है, तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मामला खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक युवक व एक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों खुद जहर खाकर थाने पहुंचे और पुलिस से शादी कराने में मदद करने की गुहार लगाई. पुलिस ने दोनों को कसरावद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.
युवती प्रीती पिता संतोष भालसे 21 वर्ष निवासी माकड़खेड़ और अजय यशवंत बागदरे 26 वर्ष ने जिला अस्पताल खरगोन के आईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस चौकी प्रभारी गाताराम का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अभी दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS