जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

9वीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी: पहले गमछा बांधा तो फट गया, फिर रस्सी से बनाया फंदा, फोन से हटा दिया लॉक

Class 9 student commits suicide by hanging in Bhopal मध्यप्रदेश के भोपाल के रातीबढ़ इलाके में रघुकुल कॉलेज के पास 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने बड़े भाई से मोबाइल पर बात की थी। तीन करीबी दोस्तों से भी मुलाकात हुई। इसके बाद वह रस्सी-गमछा लेकर घर से निकला और खेत में जाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने पहले भी तौलिए से फांसी लगाने की कोशिश की थी। लेकिन, तौलिया फट गया। इसके बाद उसने रस्सी से फंदा बनाया। परिजनों और पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

छात्र के बड़े भाई बहादुर मौर्य ने बताया कि छोटा भाई पंकज मौर्य (16 वर्ष) ग्राम सरवर स्थित नारायण स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। हम लोग रघुकुल कॉलेज परिसर में ही बने सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं। पिता यहां केयरटेकर का काम करते हैं। मैं एक रेस्तरां में हेयर काउंटर पर बैठता हूं। भाई गुरुवार दोपहर 2.30 बजे घर से निकला था। उसने खेत साफ करने जाने की बात अपने पिता व मां को बतायी थी। दोनों ने उसे बेवजह खेतों में जाने से मना किया। कहा गया कि खेतों में सफाई की जरूरत नहीं है।

रस्सी और गमछा लेकर फांसी लगाने पहुंंचा

लेकिन, वह नहीं माने और चले गये। वह घर से अपने साथ तौलिया और रस्सी लेकर गया था। इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे उन्होंने मुझे फोन किया। पूछा कहां हो, कैसे हो, कोई परेशानी तो नहीं। जब मैंने पूछा कि तुम ये सब क्यों पूछ रहे हो तो उसने कुछ नहीं कहा और फोन काट दिया। इसके बाद वह दोस्त नेनू के पास पहुंचा और उसके साथ चाय पी, फिर अनिल और मुनेश से मुलाकात की। बातचीत में तीनों से माफी मांगी। इसके बाद उसने खेत में जाकर नीम के पेड़ से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

एक बार फंदा टूट गया

पंकज ने पहले गमछे से फंदा बनाया। इसकी जांच करने के लिए उसने फंदे से लटककर जांच की। इससे घड़े का फंदा फट गया। जो पुलिस को मौके से मिला। बाद में पंकज ने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो उसके पिता उसे देखने गए। जिधर देखा उधर शव लटकता दिखा।

बहादुर का कहना है कि पिता शव देखने के बाद घर लौटे, उनकी हिम्मत नहीं हुई कि बेटे के शव को उतार सकें। घर पहुंचकर उसने अपनी मां को मामले की जानकारी दी। मां ने मुझे फोन करके बताया। मैं अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और शव को वहां से उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मोबाइल से लॉक अनइंस्टॉल कर दिया

मरने से पहले पंकज ने अपने मोबाइल से फिंगर प्रिंट लॉक अनइंस्टॉल कर दिया था। हालांकि पुलिस को फिलहाल मोबाइल में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के पिता नान सिंह मौर्य ने बताया कि उन्होंने बेटे को कभी मोबाइल पर कोई ऑनलाइन गेम खेलते नहीं देखा। वह मोबाइल का भी ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता था।

पुलिस ने जांच शुरू की

एएसआई अंतराम ने बताया कि मामला कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के विस्तृत बयान के बाद आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button