2000 ड्रोन से दिखाई अभ्युदय MP की झलक: Madhya Pradesh Foundation Day पर जश्न और आतिशबाजी; Narmadapuram-Amarkantak में जले दीपक

मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कहीं आतिशबाजी तो कहीं दीपक जलाए जा रहे हैं। भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद 2000 ड्रोन ने मप्र की विकास यात्रा का खुले आसमान में दिखाया। ड्रोन के जरिए महाकाल मंदिर से लेकर इन्वेस्ट मप्र तक मप्र की विकास यात्रा को दिखाया गया। रात में सिंगर जुबिन नौटियाल लाइव परफॉर्म करेंगे।


नर्मदापुरम में जलाए 51 हजार दीपक
नर्मदापुरम में मप्र की स्थापना दिवस पर सेठानी घाट पर 51 हजार दीपक जलाए गए। यहां मां नर्मदा की आरती की गई। उमरिया के सगरा मंदिर प्रांगण में 31 हजार दीप जलाए गए। अमरकंटक में स्थापना दिवस पर आतिशबाजी की गई।

सीएम ने ई सेवा एप-हेलिकॉप्टर सेवा की शुरू
इससे पहले शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने अभ्युदय मध्यप्रदेश प्रदर्शनी, विजन डॉक्यूमेंट 2047 और ई-सेवा एप लॉन्च किया। पर्यटन सेवा के तहत 3 एमओयू साइन हुए और हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई।

2000 ड्रोन से मप्र की विकास यात्रा का जीवंत प्रदर्शन
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भोपाल का आसमान एक अद्वितीय दृश्य से जगमगाएगा। लाल परेड ग्राउंड पर शाम 7:00 बजे से 2000 ड्रोन मध्यप्रदेश की गौरवशाली विरासत, संस्कृति और विकास की यात्रा का जीवंत प्रदर्शन करेंगे।





शो की प्रमुख फॉर्मेशन इस प्रकार हैं —
- भारत का मानचित्र (पहला दृश्य) एवं मध्यप्रदेश के जिलों का चित्रण (दूसरा दृश्य)
- प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की आकृति
- सूर्य उदय के साथ “अभ्युदय मध्यप्रदेश 2047”
- महाकाल मंदिर एवं शिवलिंग की आरती
- लोक कला एवं मांडने
- छलांग लगाता हुआ बाघ
- खेत एवं कृषि दृश्य
- उद्योग एवं MP Investors’ Summit का लोगो
- हाईवे, मेट्रो एवं हवाई जहाज
- “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान”
- वेधशाला
- अलौकिक सिंहस्थ 2028
- प्रस्तुति (फाइनल फॉर्मेशन)

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS






