छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी युवक ने प्रेमिका के सिर पर पत्थर पटक-पटककर उसे मार डाला। इसके बाद शव को खेत में ढंककर छिपा दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी की शादी हो जाने के बाद भी युवती उस पर संबंध बनाने का दबाव डाल रही थी। युवती का शव टुकड़ों में मिला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
पांच दिसंबर से लापता थी युवती
जानकारी के मुताबिक, इंदौरी ग्राम पंचायत के एक खेत में पुलिस को 12 दिसंबर को एक युवती का नग्न शव टुकड़ों में मिला था। शव के अंग थोड़ी ही दूर पर बिखरे हुए थे। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो शव की पहचान ग्राम पंचायत निवासी रानू साहू (19) के रूप में हुई। यह भी पता चला कि रानू 5 दिसंबर की रात से लापता थी। उसके परिजनों ने 10 दिसंबर को थाने में रानू की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
दो साल से दोनों के बीच था प्रेम संबंध
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि स्थानीय निवासी मनोज साहू से रानू का प्रेम संबंध था। दोनों के बीच दो साल से रिश्ता चला रहा था और वे छिप-छिपकर खेत में मिला करते थे। हालांकि परिजनों ने उनकी शादी से इनकार कर दिया था। इस बीच मनोज की शादी हो गई। इस जानकारी के बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।
विवाद के बाद की हत्या
मनोज ने पुलिस को बताया कि वह अपनी शादी के बाद रानू से कोई संबंध नहीं रखना चाहता था। इसको लेकर उसे कई बार मना भी किया था, लेकिन रानू नहीं मान रही थी। वह मनोज से संबंध बनाए रखना चाहती थी। मनोज का कहना है कि उसने रानू को समझाने के लिए पांच दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे बुलाया, लेकिन उनमें कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि मनोज ने रानू को धक्का दे दिया।
पुलिस बोली- जानवर ने किया शव क्षत-विक्ष्रत
मनोज के धक्का देने से रानू जमीन पर गिर पड़ी और वहां पड़े पत्थर पर सिर लगने से खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी मनोज ने वही पत्थर उठाया और कई वार कर रानू की हत्या कर दी। इसके बाद खेत में शव छिपाकर चला गया। पुलिस का कहना है कि इसके बाद किसी जानवर ने शव को खींचा और उसे क्षत-विक्षत कर दिया होगा। फिलहाल मनोज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।