CM Bhupesh Baghel statement on love jihad in Bilaspur: बिलासपुर में सीएम भूपेश बघेल ने लव जिहाद को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेताओं की बेटियों ने मुस्लिमों से शादी की है, क्या यह लव जिहाद नहीं है?
सीएम बघेल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बीजेपी नेता की बेटी कहां है, किसके साथ है? अगर उनकी बेटियां लव करती हैं और दूसरे जिहाद करते हैं, तो वहां भी बीजेपी को विरोध करना चाहिए या उन्हें रोकने की कोशिश करनी चाहिए.
CM बघेल ने कहा कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पिछले 15 साल में प्रदेश को पिछड़ा बना दिया है. सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अपने बड़े दामादों को मंत्री, सांसद और दूसरों के लिए दूसरा कानून बनाती है? भाजपा केवल राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है. बीजेपी धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के दम पर चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है.
बेमेतरा के बीरनपुर मामले को लेकर सीएम बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीरनपुर की घटना दुखद है, लेकिन भाजपा इस पर राजनीतिक रोटी सेंक रही है. इतने में भाजपा नेता भीड़ के साथ सीधे गांव पहुंचे. यहां भाजपा का मकसद शाहू परिवार की पीड़ा कम करना नहीं, बल्कि राजनीतिक रोटी सेंकना था.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS