love jihad Indore: इंदौर में फिर लव जेहाद, नशा देकर लड़कियों के साथ शोषण कर रहे थे तीन युवक


श्रीनगर काॅलोनी के एक रुम में बजरंग दल ने छापामार युवकों को पकड़ा।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर में फिर लव जेहाद का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एमआईजी क्षेत्र के एक रुम में छापा मारकर तीन मुस्लिम युवकों को पकड़ा है। रुम में दो हिन्दू लड़कियां भी थी। युवकों पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वे नशा देकर युवतियों के साथ शारीरिक शोषण लंबे समय से कर रहे थे।
बजरंग दल संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि श्रीनगर चंद्रलोक चौराहे पर एक रेस्टोरेंट के उपर रुम में तीन युवकों के बारे में जानकारी मिली थी। वे रुम नंबर 303 में रुके थे। शनिवार दोपहर बजरंग दल कार्यकर्ता रुम में पहुंचे तो तीनों युवक सकपका गए। जब उनसे नाम पूछा तो वे हिन्दू नाम बताने लगे। रुम में दो युवतियां भी थी और शराब की बोलते और सिगरेट के टुकड़े भी बिखरे पड़े थे।
जब बजरंग दल पदाधिकारियों ने सख्ती की तो युवकों ने उनके नाम तोहिद खान, फैजान खान, हैरी और इलियास बताए। पदाधिकारियों ने तीनों युवकों को एमआईजी थाने के हवाले कर दिए है। पदाधिकारियों ने थाने के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि पकड़े गए युवकों पर कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए। इस दौरान बजरंग दल पदाधिकारी मनोज यादव, कृष्णा वाघ, राहुल पांडे, लकी हिरवे मौजूद थे।
डेढ़ माह में छह मामले पकड़े
बजरंग दल ने डेढ़ माह में लव जेहाद के छह मामले इंदौर में पकड़ कर पुलिस को सौंपे है। मंदिर परिसर, शापिंग मॉल और गार्डन में मुस्लिम युवक, हिन्दू युवतियों के साथ मिले थे। उन्होंने युवतियों से अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती की थी।