मोहब्बत में टूटे ब्वॉयफ्रेंड की दास्तान- मेरी जिंदगी कितनी हसीन थी, अचानक एक लड़की आई और सबकुछ बर्बाद

जबलपुर. मध्य प्रदेश से जबलपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का लड़की पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाकर आत्महत्या करने का ऐलान कर रहा है. वीडियो में युवक ने प्यार में बेवफाई की पूरी जानकारी दी है. उसने अपनी मौत के लिए युवती और उसके भाई को जिम्मेदार ठहराया है. उसके बाद उसका शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस को लड़के के शव से सुसाइड नोट भी मिला है. वह अब उस लड़की का पता लगा रही है, जिसका जिक्र मृतक ने वीडियो में किया है.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा है युवक आशीष अहिरवार है. वह गौर चौकी अंतर्गत नीमखेड़ा गांव का रहने वाला है. 16 मार्च की शाम आशीष के परिजनों ने पुलिस चौकी पहुंचकर उसके गायब होने की शिकायत की थी. उसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. रात करीब 12 बजे आशीष का शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. उसके कपड़ों की तलाशी लेने पर उसमें एक सुसाइड नोट भी मिला. उसके बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
10 लड़कियों ने मिलकर एक लड़की को पीटा, वजह है अंजान, सब हैं खामोश, क्या आपने देखा ये वायरल VIDEO
आपके शहर से (जबलपुर)
जांच से पहले ही वीडियो वायरल
पुलिस ने आशीष का मोबाइल भी जब्त कर लिया. लेकिन, इस बीच इसी मोबाइल से उसकी आत्महत्या से पहले का वीडियो वायरल हो गया. जांच से पहले वीडियो वायरल होने से पुलिस भी हैरान है. फिलहाल पुलिस इस वीडियो के संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन, सोशल मीडिया के माध्यम आशीष का आत्महत्या के पूर्व दिया गया बयान सामने आ गया है. पुलिस अब इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच कर रही है. पुलिस उस लड़की का भी पता लगा रही है जिसका आशीष अहिरवार ने आत्महत्या के पूर्व बनाए गए वीडियो में जिक्र किया है.
मृतक ने वीडियो में सुनाई ये आपबीती
कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी. हंसता-मुस्कुराता काम कर रहा था. फिर अचानक एक लड़की आई. सब बर्बाद कर दिया उसने. मैंने एक गलती क्या कर दी उसने एक बार माफ नहीं किया. वही मेरी मौत की जिम्मेदार है. मैंने तो अंदर तक दर्द बर्दाश्त किया है. टूटना किसे कहते हैं मैं ही जानता हूं. दुनिया वाले हंसी उड़ाते हैं कि तुमने लड़की के चक्कर में ऐसा कर दिया. एक लड़की कितना तोड़ देती है एक लड़के को, ये कोई नहीं जानता. जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है. तुमने मेरे साथ बहुत गलत किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 08:20 IST