छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

Congress Candidate List Release: दिग्विजय सिंह, फुन्देलाल मार्को समेत 46 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानिए कांग्रेस ने किसे बनाया कहां से उम्मीदवार ?

Congress Candidate List Release : शनिवार देर रात कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. लंबे इंतजार के बाद सामने आई इस लिस्ट में कुल 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश की 12 सीटों के लिए प्रत्यशियों के नाम घोषित किए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ की एक सीट से नाम सामने आया है.

MP के लिए 12  प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

सागर से गुड्डू राजा बुंदेला
रीवा से नीलम अभय मिश्रा
शहडोल से विधायक फुन्देलाल मार्को
जबलपुर से दिनेश यादव
बालाघाट से सम्राट सारस्वत
होशंगाबाद से संजय शर्मा
भोपाल से अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह
उज्जैन से महेश परमार
मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया
इंदौर से अक्षय कांति बम

छत्तीसगढ़ के लिए एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक सीट-बस्तर के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. बस्तर से कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया गया है.

MP-छत्तीसगढ़ की सीट पर फंसा पेंच

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर अभी भी कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है, जबकि छत्तीसगढ़ की 4 सीटों पर भी कांग्रेस प्रत्याशियों की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.

MP की 22 सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ

लोकसभा सीटBJP प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
मुरैनाशिवमंगल सिंह तोमर
भिंडसंध्या रायफूल सिंह बैरया
ग्वालियरभारतसिंह कुशवाह
गुनाज्योतिरादित्य सिंधिया
सागरलता वानखेड़ेगुड्डू राजा बुंदेला
टीकमगढ़वीरेंद्र खटीकपंकज अहिरवार
दमोहराहुल लोधी
खजुराहोवीडी शर्मा
सतनागणेश सिंहसिद्धार्थ कुशवाहा
रीवाजनार्दन मिश्रानीलम अभय मिश्रा
सीधीराजेश मिश्राकमलेश्वर पटेल
शहडोलहिमाद्री सिंहफुन्देलाल मार्को
जबलपुरआशीष दुबेदिनेश यादव
मंडलाफग्गन सिंह कुलस्तेओमकार सिंह मरकाम
बालाघाटभारती पारधीसम्राट सारस्वत
छिंदवाड़ाविवेक बंटी साहूनकुलनाथ
होशंगाबाददर्शनसिंह चौधरीसंजय शर्मा
विदिशाशिवराज सिंह चौहान
भोपालआलोक शर्माअरुण श्रीवास्तव
राजगढ़रोडमल नागरदिग्विजय सिंह
देवासमहेंद्र सिंह सोलंकीराजेंद्र मालवीय
उज्जैनअनिल फिरोजियामहेश परमार
मंदसौरसुधीर गुप्तादिलीप सिंह गुर्जर
रतलामअनिता नागर सिंह चौहानकांतिलाल भूरिया
धारसावित्री ठाकुरराधेश्या मुवेल
इंदौरशंकर लालवानीअक्षय कांति बम
खरगोनगजेंद्र उमराव सिंह पटेलपोरलाल खरते
खंडवाज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूलदुर्गादास उइकेरामू टेकाम

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button