Lok Sabha Elections 2024: BJP की चौथी लिस्ट में 111 प्रत्याशियों के नाम, कंगना रनौत को दिया टिकट, देखिए किसे कहां से बनाया उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024 BJP fourth list: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. इस बार लिस्ट में उम्मीदवार के तौर पर सबसे बड़ा नाम फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का उभरकर सामने आया है। पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव में उतारा है.
इसके अलावा टीवी के सुपरहिट श्रीराम अरुण गोविल भी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने उन्हें मेरठ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. इस सूची से बाहर होने वाले बड़े उम्मीदवार वरुण गांधी हैं, जिन्हें इस बार पार्टी ने पीलीभीत से बाहर कर दिया है.
वरुण गांधी का टिकट रद्द, जितिन प्रसाद पर दांव!
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार शाम 111 संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। होली के त्योहार से ठीक पहले हुए इस ऐलान में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए गए हैं. बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना सांसद उम्मीदवार बनाया है।
इस सूची में उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल का भी नाम है. खास बात ये है कि एक घंटे पहले ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी ज्वाइन की है. नवीन जिंदल को हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा पार्टी ने टीवी के राम अरुण गोविल को भी चुनावी मुकाबले में उतारा है. वरुण गांधी को पीलीभीत से हटाकर यह सीट पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को दे दी गई.
यूपी की इन सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार
भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (एससी) से अनूप वाल्मिकी, बदांयू से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, जितिन को मैदान में उतारा है। पीलीभीत। प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी (एससी) से राजरानी रावत, बहराईच (एससी) से अरविंद गोंड।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS