1 करोड़ की शराब, 35 लाख की चांदी किसकी ? इलेक्शन में खपाने की थी साजिश, MP से कंटेनर में आया दारू, जानिए कहां होनी थी डिलीवरी ?
![1 करोड़ की शराब, 35 लाख की चांदी किसकी ? इलेक्शन में खपाने की थी साजिश, MP से कंटेनर में आया दारू, जानिए कहां होनी थी डिलीवरी ? 1 करोड़ की शराब, 35 लाख की चांदी किसकी ? इलेक्शन में खपाने की थी साजिश, MP से कंटेनर में आया दारू, जानिए कहां होनी थी डिलीवरी ?](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-12.jpg?fit=1280%2C720&ssl=1)
Liquor worth 1 crore seized before elections in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को महापौर चुनाव के लिए मतदान है। इससे 4 दिन पहले छत्तीसगढ़ में आबकारी टीम ने 1 करोड़ की शराब जब्त की है। बलौदाबाजार के सिमगा से 700 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। वहीं बेमेतरा में भी 780 पेटी शराब जब्त की गई है।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच खैरागढ़ में भी बड़ी कार्रवाई की गई। यहां दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर 35 लाख की चांदी की पायल जब्त की गई है।
जानिए तीन अलग-अलग मामलों के बारे में विस्तार से
बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग के अफसरों ने एमपी के इंदौर निवासी इशाक शाह, फैजान हुसैन को पकड़ा है। वे बबल रैप में शराब छिपाकर ला रहे थे। इनके पास से 780 पेटी शराब मिली है। यह एमपी में बनी व्हिस्की है।
यहां टीम को 39 हजार बोतलें मिली हैं। शराब की इस खेप की बाजार कीमत करीब 50 लाख 70 हजार रुपए है। इसे एमपी नंबर प्लेट लगे कंटेनर ट्रक में लाया जा रहा था। वाहन को भी आबकारी अफसरों ने जब्त कर लिया है।
दूसरी कार्रवाई- 70 किमी पीछा करने के बाद पकड़ा गया ट्रक
आबकारी टीम ने सिमगा में 700 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 50-56 लाख रुपए है। इसे रायपुर में मतदान से पहले खपाने की तैयारी थी। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, रायपुर, बलौदाबाजार और कवर्धा के अफसरों ने 70 किमी पीछा करने के बाद ट्रक को पकड़ा है। कवर्धा आबकारी विभाग की टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने कंटेनर का पता लगाया। कंटेनर की पुष्टि होने के बाद ट्रक को सिमगा के ताज ढाबा के पास रोका गया।
इस दौरान रायपुर, कवर्धा और बलौदाबाजार के अफसरों ने कंटेनर की तलाशी ली। शुरुआत में कंटेनर में बबल रैप मिला। इसके बाद जब उन्हें हटाया गया तो शराब की पेटियां मिलीं। बबल रैप का इस्तेमाल कांच की वस्तुओं को ले जाने, ऑनलाइन उत्पादों को लपेटने के लिए किया जाता है।
इंदौर से शराब लेकर निकला था ड्राइवर
रायपुर की सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह ने बताया कि शराब से भरे ट्रक को जाकिर हुसैन नाम का ड्राइवर चला रहा था। यह ट्रक मप्र के इंदौर से शराब लेकर रायपुर के लिए निकला था। शराब के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिले।
ट्रक पश्चिम बंगाल की इंटरएक्टिव सॉल्यूशन कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। शराब और ट्रक को मिलाकर आबकारी विभाग ने करीब 1 करोड़ का माल जब्त किया है। टीम लगातार पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब किसने मंगवाई है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीसरी कार्रवाई- खैरागढ़ में चांदी की पायल
खैरागढ़ में 34 किलो चांदी की पायल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 177 जोड़ी पायल बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने बताया कि वह इन चांदी की पायल को लेकर मध्य प्रदेश के सागर से रायपुर आया था।
दरअसल, खैरागढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को चंडी मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने एमपी पासिंग की एक स्कॉर्पियो को रोका। वाहन की डिक्की में एक कमांडो बैग रखा हुआ था।
पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें आठ अलग-अलग नीले रंग की पॉलीथिन बैग में चांदी की पायल रखी हुई थी। युवक के पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज या बिल नहीं था। इसके बाद पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए राज्य निर्वाचन कार्यालय को इसकी सूचना दी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS