छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गांधी जयंती पर भी जमकर बिकी शराब: 100-500 रुपए प्रति बोतल मुनाफा, स्कूटी में लादकर बेची, जानिए दारू कांड की कहानी ?

Liquor sold on Gandhi Jayanti dry day: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गांधी जयंती यानी ड्राई-डे पर होटल-बार में ऊंचे रेट पर शराब बेची गई। स्टिंग ऑपरेशन कर इसे कैमरे में कैद कर लिया। अवैध शराब बिक्री का वीडियो दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को भेजा गया तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल, बुधवार दोपहर 3 बजे जब टीम सुपेला थाना क्षेत्र में जीई रोड किनारे स्थित होटल लोटस पहुंची तो होटल तो खुला मिला, लेकिन बार बंद था। गार्ड से पूछा तो उसने बताया कि होटल की तरफ से अंदर जाने वाले गेट के पास शराब मिलेगी।

वहां दो-तीन लड़के शराब की पेटियां लेकर बैठे थे। वे ड्राई-डे पर 100 से 500 रुपए प्रति बोतल मुनाफे पर शराब बेच रहे थे। उनसे बीयर का रेट पूछा गया.

उन्होंने बताया कि एक बीयर की कीमत 400 से 420 रुपए है। व्हिस्की भी 300-400 रुपए प्रति बोतल ऊंचे रेट पर बेची जा रही थी। पैसे देने पर ग्राहक को कागज में लपेटकर शराब थमा दी जाती थी।

स्कूटर में लादकर बेची शराब

चिली पेपर बार में भी अवैध रूप से शराब बेची। यहां के कर्मचारी बीयर और व्हिस्की की बोतलों को स्कूटर में रखकर बेचते नजर आए। वे लोगों से शराब का ऑर्डर ले रहे थे।

इसके बाद उन्हें एक जगह बुलाकर शराब देते थे। यही स्थिति बबीना बार के पास भी देखने को मिली। यहां भी एक ताला सील नहीं था।

2 युवक गिरफ्तार

इसकी सूचना भिलाई नगर सीएसपी को दी गई। उन्होंने तत्काल सुपेला थाने से टीम भेजकर होटल लोटस के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गए।

उनका कहना है कि मौके पर उन्हें शराब नहीं मिली, इसलिए उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

आबकारी अधिकारी ने नहीं उठाया फोन

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के अफसरों ने ड्राई डे पर सभी बार को सील कर दिया था, लेकिन बार का एक रास्ता खुला छोड़ दिया गया था।

उसी रास्ते से बार संचालकों ने अधिक दर पर शराब बेची। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button