Liquor scam case Anil Tuteja and businessman Anwar Dhebar: शराब घोटाला मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट से दोनों ने रायपुर जेल में ट्रांसफर करने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच में हुई।
Liquor scam case Anil Tuteja and businessman Anwar Dhebar: आपको बता दें कि हाल ही में दोनों को रायपुर जेल से कांकेर और जगदलपुर जेल में ट्रांसफर किया गया था। जेल अधीक्षक ने रायपुर कोर्ट में आवेदन पेश किया था। जिसमें उन्होंने दोनों पर शांति भंग करने का आरोप लगाया था। दोनों को कांकेर और जगदलपुर जेल में अलग-अलग शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
Liquor scam case Anil Tuteja and businessman Anwar Dhebar: दोनों ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। अपनी याचिका में दोनों ने कहा कि उनका केस रायपुर में चल रहा है, उनके वकील और परिजन यहीं हैं, ऐसे में कोर्ट का फैसला उनके लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। साथ ही बताया कि निचली अदालत ने उन्हें सुनवाई का मौका नहीं दिया।
Liquor scam case Anil Tuteja and businessman Anwar Dhebar: मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों की अपील स्वीकार करते हुए प्रशासन को तत्काल रायपुर जेल शिफ्ट करने का आदेश जारी किया। गौरतलब है कि आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाले के अन्य आरोपियों को पिछले महीने ही प्रदेश की विभिन्न जेलों में ट्रांसफर किया गया था।
Liquor scam case Anil Tuteja and businessman Anwar Dhebar: ईडी की विशेष अदालत के आदेश पर रायपुर जेल में बंद इन मामलों से जुड़े आरोपियों को अलग-अलग जेलों में इसलिए भेजा गया था, क्योंकि उन पर रायपुर जेल में सिंडिकेट चलाने और वीआईपी ट्रीटमेंट लेने का आरोप था।
Liquor scam case Anil Tuteja and businessman Anwar Dhebar: आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर और अनिल टुटेजा को कांकेर जेल शिफ्ट किया गया, जबकि एपी त्रिपाठी को जगदलपुर जेल भेजा गया।
Liquor scam case Anil Tuteja and businessman Anwar Dhebar: वहीं कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल ट्रांसफर किया गया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS