जुर्मस्लाइडर

APR पुलिस से शराब ठेकेदार नाराज: लाइसेंसी ठेकेदारों ने दुकान बंद कर प्रशासन को सौंपी चाबियां, सरकार को करोड़ों का घाटा

मिथलेश पटेल,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में शुक्रवार को सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें बंद हैं. इसकी वजह शराब ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन है. जिले में अवैध शराब के खिलाफ हो रही कार्रवाई और लाइसेंसी ठेकेदारों को आरोपी बनाए जाने का विरोध किया जा रहा है. शराब ठेकेदारों ने कलेक्टर सोनिया मीणा और जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत की है. ठेकेदारों ने अपने शराब दुकानों की चाभी भी आबकारी अधिकारी कौ सौंप दिया है. जब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती, तब तक दुकान नहीं खोलने की बात कही है.

दरअसल जिले के चचाई, अनूपपुर, राजनगर, कोतमा, बिजुरी के शराब ठेकेदारों ने कलेक्टर सोनिया मीणा को पत्र लिखा था. ठेकेदारों ने मांग की थी कि बिना जांच के ही ठेकेदारों को आरोपी बनाया जा रहा है. जिस कारण शराब दुकान में कार्य कर रहे सेल्समैन और दूसरे कर्मचारी भयभीत हैं. वो अच्छे से काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में कार्य करना मुश्किल हो रहा है. आज 1 अक्टूबर को शराब दुकानें बंद कर दी गई है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि लाइसेंसी ठेकेदारों को आरोपी बनाए जाने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं.

क्या है पूरा मामला ?

अनूपपुर जिले के राजनगर, जमुना ग्रुप और कोतमा का शराब ठेकेदार दिलीप कुमार यादव है. पहली बार दिलीप ने शराब ठेके का लाइसेस लिया है. वो छत्तीसगढ़ के रायपुर में अर्धशासकीय कंपनी में एकउण्ट का भी काम करता है. इसलिए शऱाब दुकान के संचालन के लिए सुनील पासवान निवासी भिलाई को अपना मुखतियार-आम (पॉवर ऑफ अटॉर्नी) दिया था. इन दुकानों का संचालन सुचारु रूप से अधिनस्थ कर्मचारियों (सेल्समैन) करवा रहा था. शिकायत में बताया गया है कि 27 सितंबर विदेशी मदिरा दुकान राजनगर और देशी मदिरा दुकान राजनगर से शराब विदेशी मदिरा दुकान बरतराई और देशी मंदिरा दुकान पसान परिवहन होना था. जिसका एक बजे चार पेटी (विदेशी मदिरा दुकान राजनगर- विदेशी मदिरा दुकान बरतराई) और 1:17 बजे में (देशी मदिरा दुकान राजनगर- देशी मदिरा दुकान पसान) 5 पेटी का परिवहन शुल्क कटने के बाद मदिरा एकत्र कर दुकान के बाहर रखा हुआ था. ट्रांसफर परमिट का इंतजार किया जा रहा था कि परमिट आने पर बोलेरो गाड़ी से बरतराई और पसान दुकान ट्रांसफर किया जाएगा.

इसी बीच रामनगर थाने से सिपाही और हवलदार आकर गाड़ी में शराब भरकर ड्राइवर, हेल्फर और एक कर्मचारी को अपने साथ ले गए. इसके बाद देशी मदिरा दुकान के सेल्समैन और विदेशी मदिरा दुकान के सेल्समैन को भी ले गए. उन पर 34/2 की धारा लगा दिया गया. ठेकेदार दिलीप कुमार यादव पर भी 34/2 की धारा लगा दी गई है. यह लाइसेंसी के आदेश पर यह मदिरा विक्रय करने जा रहे थे और फर्जी मामला पंजीबद्ध कर दिया गया. जब से केस पंजीबध्द हुआ है, तब से मैं मानसिक रुप से परेशान हूं. शिकायत में कहा गया है कि इससे मेरी प्रतिष्ठा खराब हुई है. इस केस के कारण परिवार भी सदमें में है.

ठेकेदार दिलीप यादव का कहना है कि कोई भी कहीं का कोचिया पकड़ा जाए, तो आकर उस क्षेत्र के लाइसेंसी दुकान का सेल्समैन को उठाकर और लाइसेंसी के ऊपर केस बना दे रहे हैं. ठेकेदार अब काम नहीं करना चाहते हैं. सभी सेल्समैन भय के कारण अवकाश की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बिना कर्मचारी के कैसे दुकान चलेगा.

जिले की सभी दुकानें बंद

पुलिस प्रशासन ने शराब ठेकेदारों के ऊपर फर्जी मामला पंजीबद्ध करने के विरोध में ठेकेदार इकठ्टा हो गए हैं. जिले के सभी विदेशी और देशी मदिरा दुकान पूरी तरह से बंद है. ठेकेदारों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी-अपनी दुकान की चाबी प्रशासन को सौंपने को तैयार बैठे हैं.

कलेक्टर से मिला आश्वासन

जिले के सभी शराब ठेकेदार अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा से अपनी समस्या को लेकर मिलने पहुंचे थे. अपनी समस्या बताई तो कलेक्टर ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया है कि आप सभी लोग अपनी दुकानें खोले. पूरे मामले की जांच करवाकर और आप लोगों की समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा.

जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई का कहना है कि पुलिस ने जो शराब ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. उसके विरोध में शराब दुकान बंद की गई है. कलेक्टर ने उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही सभी को दुकान खोलने को कहा गया है.

Show More
Back to top button