छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं: रायपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, लाइसेंस होंगे सस्पेंड, 14 गाड़ियां समेत शराब से भरी जीप जब्त

Licenses of those who drive after drinking alcohol suspended: रायपुर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों और चुनावी माहौल में शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 14 वाहन जब्त किए हैं।

वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग को रायपुर में शराब से भरी एक जीप मिली है। इस शराब को चुनावी माहौल में खपाया जाना था।

ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में पुलिस ने जिन 14 वाहनों को जब्त किया है, उन सभी वाहन मालिकों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। श्री राम मंदिर, फुंडहर चौक, एयरपोर्ट टर्निंग नवा रायपुर के पास बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग की गई।

यातायात थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद और राखी थाने की पुलिस द्वारा की गई चेकिंग में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। 11 कार और 2 मोटरसाइकिल के साथ एक हाइवा पकड़ा गया। पुलिस ने नया रायपुर ब्रीथ एनालाइजर मशीन से सभी की जांच की।

थार को बना रखा था सप्लाई बार

उधर, आबकारी विभाग ने थार जीप को जब्त कर लिया है। एक तस्कर ने इसे सप्लाई बार बना रखा था। वह थार में एमपी से शराब की तस्करी कर रायपुर, भिलाई में बेचता था। आबकारी विभाग ने वाहन को भी जब्त कर लिया है।

त्रिलोक निषाद को रायपुर के अभनपुर थाने के कन्हेरा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से जब्त महिंद्रा थार सीजी 07 बीएच 8118 में 8 पेटियों में 400 बोतल शराब मिली है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश प्रांत की अवैध गोवा व्हिस्की की कीमत 54 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा 34 (2), 36 और 59 (ए) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मामले की जांच आबकारी विभाग के अधिकारी अल्ताफ खान, टेक बहादुर कुर्रे, अनिल बंजारे, आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार, कौशल सोनी, प्रकाश देशमुख की टीम कर रही है।

ये पकड़े गए

1- कार CG04NZ3450: प्रश्वर जिंदल, निवासी शंकर नगर, रायपुर

2- कार 23 BH 3299: विक्की गिरी, निवासी भोपाल, मध्य प्रदेश

3- कार CG04NR7799: रोहित जैन, रायपुर

4- हाईवा CG04PG2713: अरुण टंडन, निवासी मंदिर हसौद

5- कार CG04ME9694: अमन खरे, निवासी संतोषी नगर, रायपुर

6- एक्टिवा CG04MW7371: आरत क्षत्रि, निवासी शांति नगर, रायपुर

7- कार CG04S7816: हर्ष अग्रवाल, निवासी VIP रोड, रायपुर

8- कार CG04MN2146: डॉ. अमित पटेल, मेकाहारा, रायपुर

9- कार CG04MG4324: शीतम सिंग, रायपुर

10- कार CG04NF1379: स्माइल साह, निवासी खमतराई, रायपुर

11- कार CG04ND1087: गौतम सोनी, निवासी इन्द्रप्रस्थ, रायपुर

12- कार CG04B5522: गजेंद्र साहू, निवासी सुंदर नगर, रायपुर

13- मोटरसाइकिल CG04PV4292: हेमंत, निवासी अवंती विहार, रायपुर

14- कार CG04AP6999: रामकृष्ण राजू, निवासी तिल्दा नेवरा

 

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button