स्लाइडर

MP: रिहायशी इलाके में वन्यजीवों की दस्तक, केशवाही सर्किल में तेंदुआ, ब्योहारी में दिखा बाघ, दहशत में ग्रामीण

विस्तार

शहडोल जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में आना-जाना बना हुआ है। बीते दो दिन में बाघ के साथ तेंदुआ रिहायशी इलाके में विचरण करते नजर आया। वहीं, ब्योहारी वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल अब भी मौजूद है और फसलों के साथ ही ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर रहा है।

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले केशवाही सर्किल के जरहा टोला में तेंदुआ नजर आया। जिसे वहा से गुजर रहे ग्रामीण टीपी शुक्ला ने देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय वन अमले को दी। वन अमला इधर निगरानी कर ही रहा था कि शनिवार की दोपहर ब्योहारी वन परिक्षेत्र के रातौता आश्रम के समीप बाघ चहल कदमी करते हुए नजर आ गया। मामले की जानकारी लगते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचा और बाघ की निगरानी में जुट गया है ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। वहीं, ब्योहारी वन परिक्षेत्र में ही कई दिनों से हाथियों का भी मोमेंट बना हुआ है, जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं। हाथियों का दल यहां कई दिनों से विचरण कर रहा हैं। वह फसलें भी चौपट कर रहे हैं। ग्रामीण हाथियों की दहशत से परेशान थे, इस बीच अब बाघ का भी मूमेंट बन गया है, जिससे ग्रामीणों में और दहशत बढ़ गई है।

वन अमला लगातार बाग के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व ही इसी क्षेत्र में एक भालू भी कुएं में जा गिरा था। कहा जाए तो जिले के अलग अलग क्षेत्र में जंगली जानवरों का आना-जाना लगातार बना हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। इस क्षेत्र में बाघ पिछले दो दिनों से दिख रहा है, लेकिन शनिवार को कई घंटे तक बाघ आश्रम के समीप खेतों में फसलों के बीच छुप कर कई घंटे तक बैठा रहा। वन परिक्षेत्र ब्योहारी के डिप्टी रेंजर कमला प्रसाद कोल का कहना है कि ब्योहारी वन परिक्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की जानकारी शनिवार को लगने के बाद वन अमला निगरानी में जुट गया है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

Source link

Show More
Back to top button