ट्रेंडिंगमनोरंजनस्लाइडर

ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में लापता लेडीज भेजी गई: 29 फिल्में रेस में थीं; अब तक 3 फिल्में नॉमिनेट हुईं, किसी को अवॉर्ड नहीं

किरण राव के बैनर तले बनी कॉमेडी ड्रामा लापता लेडिज को आखिरकार 97 वें ऑस्कर ऑवार्ड में एंट्री हो चुकी हैं। इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया हैं। वही इस पिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खुब प्यार मिला हैं। लापता लेडिज को कई ऑवार्ड भी जीत चुकी हैं इसके साथ ही ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री भी हो चुकी हैं।

लापता लेडीज” ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट

दरअसल, इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है और वही आमिर खान इसके को-प्रोड्यूसर हैं। यह फिलम इस साल की शुरूवत में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने काफी पंसद भी किया था। वही फिल्म के स्टार कास्ट में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

हाल ही में किरण राव ने कहा था कि उनका सपना है कि “लापता लेडीज” ऑस्कर में जाए। इसके बाद, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने चेन्नई में बैठक की और ऐलान किया कि “लापता लेडीज” 97वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक एंट्री होगी।

लापता लेडीज’ ने 29 फिल्मों को पछाड़ा

दरअसल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नॊमिनेट करने के लिए एनिमल, हनुमैन, कल्कि 2898 एडी, महाराजा, जोरम, श्रीकांत, मैदान, सैम बहादुर, आदुजिविथम, आर्टिकल 370 सहित 29 फिल्मों के आवेदन मिले थे, जिनमें से 13 सदस्यों की ज्यूरी के द्वारा ‘लापता लेडीज’ को भारत की ओर से इस साल ऑस्कर नामांकन के लिए चुना गया है।

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन

इस फिल्म को रिलीज करने पहले 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया था जिसके बाद इस फिल्म को देखने के बाद सभी लोगो ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दियी था। बता दें कि 95 अकादमीक पुरस्कार भारत के लिए बहुत ही खास रहा हैं क्योंकि इसमें एसएस राजमौली की फिल्म RRR के नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉंग के लिए पुरुस्कार जीता था।

क्या हैं लापता लेडिज की कहानी

“लापता लेडीज” की कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती हैं। उनकी यात्रा में उतार-चढ़ाव तब शुरू होते हैं जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश में निकल पड़ते हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button