जुर्म

Kyle mayers Six: काइल मेयर्स के शॉट का ‘कायल’ हुआ क्रिकेट जगत

नई दिल्ली:  

Kyle mayers Six: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम दो मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला गया. मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को एक बॉल शेष रहते 3 विकेट से जीत लिया. भले ही वेस्टइंडीज की टीम मुकाबला हार गई हो. लेकिन इस मुकाबले में काइल मेयर्स के एक शॉट ने सबका दिल जीत लिया. 

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के बॉल पर काइन मेयर्स ने 105 मीटर लंबा ऐसा छक्का लगाया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. मेयर्स ने इस शॉट को कवर के ऊपर से खेला था, यह शॉट इतना बेहतरीन था जिसे देख सब हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इसे ‘शॉट ऑफ द सेंचुरी’ और ‘शॉट ऑफ द’ भी कहा गया.

काइल मेयर्स के इस छक्के को देखकर क्रिकेट जगह के कई दिग्गज भी उनके शॉट के कायल हो गए. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) भी इस शॉट की तारीख करने लगे. गिलक्रिस्ट ने ट्वीट किया और लिखा, मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट के इतिहास में इससे भी बेहतर शॉट जरूर होगा. लेकिन मैं याद नहीं कर पा रहा हूं. 

वहीं गौतम गंभीर ने ट्वीट किया और मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं है.’ 

मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाया. वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली. ओडियन स्मिथ ने 27 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. वहीं मैथ्यू वेड (Matthew Wade) 39 रनों की नाबाद पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, 23 अक्टूबर को पाक से मुकाबला






संबंधित लेख

Source link

Show More
Back to top button