स्लाइडर

Pravasi Bharatiya Divas 2023: कूनो का चीता मोदी के सामने बदलेगा रूप, एनआरआई को बताएगा भारत के विकास की बात

पीएम नरेंद्र मोदी इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में एक ऐसे चीते को देखेंगे जो कुछ ही पल में रूप बदल लेता है। एनामॉर्फिक आर्ट से तैयार हुए इस चीते को मप्र और भारत की खासियतें बताने के लिए बनाया गया है। पीएम मोदी के साथ दुनियाभर से आए एनआरआई के लिए भी यह आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। इस आर्ट को मुंबई के अर्थात स्टूडियो के आर्टिस्ट ने तैयार किया है। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के एंट्री गेट पर इसे सेट किया गया है। अगर आप इसे सीधे हाथ की तरफ से देखते हैं तो इसमें इन्वेस्ट एमपी लिखा नजर आता है जबकि उल्टे हाथ से देखने पर पीएम मोदी द्वारा शिवपुरी के पाल-कूनो अभयारण्य में छोड़े गए चीते की तस्वीर देखने को मिलती है। वहीं जब आप इस आर्ट को बहुत करीब से देखते हैं तो इसके हर पार्ट में आपको मप्र के विकास से जुड़ी बातें देखने को मिलती हैं। 

Source link

Show More
Back to top button