मौके पर मौजूद पुलिस व ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नुनेरा के खेत में लगभग 26 वर्षीय एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई।
जानकारी के मुताबिक, खेत में 11 केवी के विद्युत खंभे के नीचे युवक की लाश देखी गई। बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाले दो ग्रामीण खेत पर काम करने जा रहे थे, इस दौरान उनकी नजर उस लाश पर पड़ी। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना पाली थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों की माने तो हो सकता है कि युवक विद्युत खंभे पर 11 केवी की तार चोरी करने की नियत से चढ़ा हो और इस दौरान बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।