रिपोर्ट: अनूप पासवान
कोरबा. अब अगर सांप काटे तो पीड़ित की झाड़-फूंक के लिए ओझा के चक्कर में न पड़ें बल्कि 112 पर डायल करें और पुलिस को बुलाएं. पुलिस के जवान समय रहते पीड़ित का प्राथमिक उपचार कर उसे अस्पताल पहुंचाएंगे. मुनासिब हुआ तो सांप को भी पकड़ लेंगे. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि जिले की डायल 112 की टीम को स्नेक रेस्क्यू की ट्रेनिंग दी गई है. इस खास ट्रेनिंग के बाद अब पुलिस के जवान भी सांप के काटे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे पाने में सक्षम होंगे.
डायल 112 की टीम को जिले में होने वाली किसी भी घटना-दुर्घटना की सूचना पर तुरंत रिस्पांस करना होता है. कोरबा वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां के घरों में सांप निकलने और सर्पदंश की घटनाएं आम बात हैं. ऐसे में त्वरित सहायता के लिए लोग 112 डायल कर पुलिस को बुलाते हैं, जहां टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित को अस्पताल पहुंचने में मदद करती है. इसी को ध्यान में रखकर जवानों को स्नेक रेस्क्यू की ट्रेनिंग दी गई.
आपके शहर से (कोरबा)
एसपी बोले- ट्रेनिंग के बाद और सक्रिय होंगे जवान
जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) संतोष सिंह ने डायल 112 के स्टाफ के लिए स्नेक रेस्क्यू ट्रेनिंग का आयोजन किया. इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी शामिल हुए. इस मौके पर एसपी ने कहा कि डायल 112 की टीम क्विक रेस्पांस टीम है, उनको ये खास ट्रेनिंग मिलने के बाद सर्पदंश के मामलों में भी हम अधिक से अधिक लोगों की मदद कर पाएंगे.
ट्रेनिंग में दिए टिप्स, सांप पकड़कर भी दिखाया
ट्रेनिंग के दौरान विशेषज्ञ जितेंद्र सारथी ने बताया कि यदि किसी को सांप काट ले, तो तुरंत काटे जाने वाले स्थान के आसपास को कपड़े या रस्सी से कसकर बांध दें. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाएं. कई बार झाड़ फूंक के चक्कर में मरीज की जान चली जाती है. उन्होंने डायल 112 की टीम को सांप पकड़ने का डेमो भी दिया. डेमो के दौरान स्टाफ ने सांप को पकड़ा भी, जिससे उनकी झिझक दूर हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh police, Korba news, Korba police, Snake Rescue
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 14:58 IST