छत्तीसगढ़स्लाइडर

गुड मार्निंग कोरबा… एक बार फिर हम हाजिर हैं आपके सामने आज के कार्यक्रमों को लेकर

यह खबर पढ़कर आप अपने दिन की बेहतर योजना बना सकते हैं।

कोरबा मौसम

पूर्वानुमान- अधिकतम – न्यूनतम

12 अक्टूबर – 28-23

13 अक्टूबर – 29-22

राताखार, लक्ष्मणबन, रामनगर, कैलाशनगर, नेहरूनगर, अयोध्यापुरी, इमलीछापर व वार्ड 67 अंबेडकर नगर में मोबाइल मेडिकल शिविर के माध्यम से निश्शुल्क इलाज किया जाएगा। समय सुबह आठ बजे से

जिले में स्थित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण के साथ बूस्टर डोज गाया जाएगा।समय सुबह आठ बजे से

विश्व आर्थराइटिस दिवस पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब एवरेस्ट व विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में वात रोगों के लिए निश्शुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा में आयोजित किया जाएगा। समय सुबह 10 बजे से

उपचुनाव के लिए चिंहित ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची में त्रुटियों का सुधार पंचायत भवन में किया जाएगा।

समय सुबह 10.30 बजे से

नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। समय सुबह 10.30 बजे से

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल, रानी धनराज कुंवर कोरबा, पाली, कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा, व करतला सामुदायिक केंद्र में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का इलाज किया जाएगा। समय सुबह 10.30 बजे से

ग्राम पंचायत चंद्रोटी के तुलसी स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कीट रोग निवारण के लिए गौमूत्र से औषधि से बनाने की विधि ग्राम पत्थरकोड के सामुदायिक भवन में बताई जाएगी। समय दोपहर 12.30 बजे से

मुस्लिम धर्मगुरु सैयद हाशमी मियां साहब किबला किछौछ शरीफ उत्तर प्रदेश के कोरबा प्रवास के दौरान सीतामणी गौमाता चौक में स्वागत कर रैली निकाली जाएगी। समय शाम चार बजे से

विधानसभा के अध्यक्ष डा चरणदास महंत व सांसद ज्योत्सना महंत जिला प्रवास के दौरान विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे। समय शाम सात बजे से

Posted By: Yogeshwar Sharma

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 

Source link

Show More
Back to top button