छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: तलवार से काटा केक, शराब के नशे में सड़क पर मचाया हुड़दंग, जमकर की आतिशबाजी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में  एक नया शौक युवकों में घर कर गया है। वे अपने किसी मित्र का जन्मदिन सड़क पर मनाते हैं तलवार से केक काटा जाता है और फिर आतिशबाजी कर जन्मदिन की बधाई दी जाती है।

कोरबा के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र घंटाघर के पंचमुखी रोड तिराहे पर बीती रात कुछ लोग इकट्ठे होना शुरू हुए और देखते ही देखते वहां युवकों का हुजूम एकत्रित हो गया। युवाओं की भीड़ यहां अपने किसी मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुई थी। गाड़ी पर रखकर पहले केक काटा गया है फिर शुरू हो गई आतिशबाजी। युवक हाथ में बम जलाकर उसे सड़क पर फेंक रहे थे। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं था कि किसी राहगीर को इससे शारीरिक क्षति पहुंच सकती थी। 

यहां से लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी युवकों की संख्या देखकर उन्हें रोकने का साहस नहीं दिखाया। यहां एकत्रित युवकों में कई को तो शराब के नशे में लड़खड़ाते भी देखा गया। जिस समय यह हरकत युवकों की तरफ से की जा रही थी खाकी वर्दी धारित किए कोई भी जवान इर्द-गिर्द दिखाई तक नहीं दिया। जैसे कुछ देर में ही युवक यहां इकट्ठे हुए थे वैसे ही उन्होंने जन्मदिन मनाने के बाद रफू चक्कर भी हो गए ।

रेंज आईजी रत्न लाल डांगी ने पूर्व में  निर्देश दिया था की बीच सड़क पर केक नहीं काटा जाएगा लेकिन यहां किसी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुर पुलिस ने आसपास युवकों की खोजबीन भी की लेकिन तब तक युवक रफू चक्कर हो चुके थे। 

कोरबा में कुसमुंडा और दीपिका क्षेत्र में पहले भी सड़क पर केक काटने वालों पर कार्यवाही भी हुई है। लेकिन इस तरह के नाजारे अक्सर देखने को मिल ही जाते है। कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक फरार हो चुके थे। वीडियो फुटेज के आधार पर रामपुर पुलिस उपद्रवी युवकों की खोजबीन में जुटी हुई है।

Source link

Show More
Back to top button