Komal Chaudhary की उभरता हुआ फिगर देख दर्शकों में मची खलबली, शीला की जवानी भी भूलें लोग
[ad_1]
Komal Chaudhary Stage Dance Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बीते कुछ सालों के अंदर देश भर में हरियाणवी गाने और डांसर्स (Haryanvi Songs &Dancer) की ऐसी पहचान बनाई हैं, जिसे आज के दौर में खूब पसंद किया जाता है।
वहीं अब सपना चौधरी की तरह ही और भी कई ऐसी हरियाणवी डांसर की एंट्री हो चुकी हैं, जो खूब धूम मचाती हुई दिखती हैं। वैसे तो कई डांसर खूब लोकप्रिय हैं लेकिन एक ऐसी डांसर जिसे देख लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं।
जी हां, हम बात कर रहे komal Chaudhary (कोमल चौधरी) की, जिसकी हर एक अदा जनता को मदहोश कर देती हैं। इनका इन दिनों एक स्टेज परफॉर्मेंस मार्केट में खूब छाया हुआ है।
दरअसल , फेमस स्टेज डांसर कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) का एक स्टेज परफॉर्मेंस इन दिनों इंटरनेट पर धुआंधार चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग तो इन्हें देखकर दीवाने हुए जा रहे है। वायरल हो रहे वीडियो में डांसर पूरे स्टेज को कवर कर उछलते कूदते नाचते हुए नजर आ रही है।
इस सॉन्ग वीडियो में कोमल चौधरी कुछ ऐसे स्टेप्स कर रही हैं जिन्हें देख आप भी शरमा जायेंगे। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कैसे वो दर्शको के सामने चुन्नी हटाकर कमर की ओर इशारा करते हुई नजर आ रही हैं। ये देख वहां लगी हुई भीड़ डांसर से निगाहें नहीं हटा पा रही हैं।
जिस हरियाणवी गाने पर कोमल डांस कर रही है उसका नाम सारा रोला पतली कमर (Saara Rola Patli kamar ka) का हैं। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कोमल चौधरी ने डार्क पिंक कलर का सलवार सूट पहना हुआ है जिसमें उनका फिगर उभरा हुआ दिख रहा है। जिसे देख इनके फैंस की हार्टबीट बढ़ने लगी हैं।
आप दर्शक इस वीडियो को MHD नाम के यूट्यूब पर सर्च कर देख सकते हैं, जहां इसे वीडियो को अपलोड किए हुए 3 महीने ही हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद इसपर अच्छे खासे व्यूज देखने को मिल रहे हैं।
इनके चाहने वालों ने इस वीडियो पर ठोक के लाइक दिया है। और तो और कोमल चौधरी की अल्हड़ जवानी देख कमेंट कर इनकी तारीफ कर रहे है। इनके एक- एक ठुमको पर लोग पैसा बरसा अपना खूब प्यार न्योछावर भी करते हैं।