स्लाइडर

Madhya Pradesh: कोलकाता एसटीएफ पहुंची भोपाल, दो संदिग्ध अलकायदा आतंकियों को किया गिरफ्तार

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को कोलकाता एसटीएफ ने भोपाल पहुंचकर ये कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले पकड़े गए अलकायदा आतंकियों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

बता दें कि बुधवार को कोलकाता एसटीएफ की टीम भोपाल पहुंची थी। भोपाल पुलिस की मदद से टीम में दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। ये अलकायदा से जुड़े बताए जा रहे हैं। गुरुवार को एसटीएफ दोनों को बंगाल लेकर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों आतंकी नाम बदलकर ठिकाने बदल रहे थे। पता चला है कि वे हावड़ा में भी किराए के मकान रहे थे। कुछ दिन पहले ही हावड़ा और दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद इनके बारे में पता चला। जांच की गई तो एसटीएफ को पता चला कि दोनों भोपाल में छिपे हैं। इन दोनों ही हर जगह अलग-अलग नामों से रह रहे थे।

कोलकाता ब्यरो के मुताबिक गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में इनकी पेशी के दौरान सरकारी वकील ने कहा, दोनों संदिग्ध अलकायदा आतंकियों पर भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विस्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को कोलकाता एसटीएफ ने भोपाल पहुंचकर ये कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले पकड़े गए अलकायदा आतंकियों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

बता दें कि बुधवार को कोलकाता एसटीएफ की टीम भोपाल पहुंची थी। भोपाल पुलिस की मदद से टीम में दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। ये अलकायदा से जुड़े बताए जा रहे हैं। गुरुवार को एसटीएफ दोनों को बंगाल लेकर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों आतंकी नाम बदलकर ठिकाने बदल रहे थे। पता चला है कि वे हावड़ा में भी किराए के मकान रहे थे। कुछ दिन पहले ही हावड़ा और दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद इनके बारे में पता चला। जांच की गई तो एसटीएफ को पता चला कि दोनों भोपाल में छिपे हैं। इन दोनों ही हर जगह अलग-अलग नामों से रह रहे थे।

कोलकाता ब्यरो के मुताबिक गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में इनकी पेशी के दौरान सरकारी वकील ने कहा, दोनों संदिग्ध अलकायदा आतंकियों पर भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Source link

Show More
Back to top button