ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Punjab Bandh LIVE Video: किसानों ने 9 घंटे पंजाब बंद रखा, किसान-दुकानदारों में बहस, पंधेर बोले- किसी की जबरदस्ती दुकानें बंद नहीं कराई

Punjab Bandh LIVE Video; Kisan Andolan | Amritsar Jalandhar Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में किसानों ने सोमवार को पंजाब बंद रखा। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक किसान 140 जगहों पर हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे।

Punjab Bandh LIVE Video; Kisan Andolan | Amritsar Jalandhar Farmers Protest: इस दौरान अमृतसर-जालंधर-पानीपत-दिल्ली और अमृतसर-जम्मू पर यातायात पूरी तरह बंद रहा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, ‘हमें दुकानें बंद करने के लिए किसी पर दबाव नहीं डालना पड़ा। हमें व्यापार मंडल, आढ़ती एसोसिएशन, जत्थेबंदियों और यूनियनों का समर्थन मिला। करीब 270 जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए।’

Punjab Bandh LIVE Video; Kisan Andolan | Amritsar Jalandhar Farmers Protest: किसानों के बंद के चलते रेलवे ने वंदे भारत समेत 163 ट्रेनें रद्द कर दीं। पुणे से जम्मू तवी जा रही झेलम एक्सप्रेस को जालंधर कैंट स्टेशन पर रोक दिया गया।

जालंधर, अमृतसर और लुधियाना के रेलवे स्टेशनों पर उत्तर प्रदेश, पुणे, बिहार और कोलकाता समेत अन्य राज्यों से आए यात्री परेशान रहे। ट्रेन रद्द होने पर कई यात्रियों को होटलों में रुकना पड़ा।

Punjab Bandh LIVE Video; Kisan Andolan | Amritsar Jalandhar Farmers Protest: पंजाब से 8 राज्यों के लिए 576 रूटों पर चलने वाली बसें भी बंद रहीं। हरियाणा और हिमाचल समेत अन्य राज्यों से बसें भी पंजाब नहीं आईं।

इसके अलावा गैस और पेट्रोल पंप के साथ बाजार भी बंद रहे। हालांकि लुधियाना का मशहूर चौड़ा बाजार खुला रहा। यहां दुकानें बंद कराने आए किसानों की दुकानदारों से बहस भी हुई।

बंद के दौरान पुलिस, किसान और दुकानदारों में बहस

जालंधर में पैदल यात्रियों को रोकने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई। वहीं लुधियाना के बस्ती जोधेवाल चौक और खन्ना में जाम लगाने को लेकर किसानों और लोगों के बीच बहस हुई।

लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक व्यक्ति ने सड़क जाम कर रहे किसान पर कार चढ़ाने की कोशिश की। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उसने कहा कि यह गलती से हुआ।

जालंधर में बारात किसानों के जाम में फंस गई। दूल्हे की गाड़ी भी उनमें शामिल थी। हालांकि, दूल्हे ने बाहर आकर किसान यूनियन का झंडा थाम लिया और ‘किसानों की जिंदाबाद’ के नारे लगाए। फिर वह बारात लेकर आगे बढ़ गया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button