छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कहां पाया जाता है King Cobra ? वन विभाग ने बनाई संरक्षण की योजना, जानिए पर्यावरण के लिए कितना जरूरी है किंग कोबरा ?

King Cobra Important For Environment: किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है। कोरबा के घने जंगलों में पाए जाने वाले किंग कोबरा खतरनाक होने के बावजूद पर्यावरण की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। किंग कोबरा की गिनती दुर्लभ सांपों में होती है।

King Cobra Important For Environment: ऐसे में इनके संरक्षण और संवर्धन की जरूरत बढ़ जाती है। कोरबा मध्य भारत का एकमात्र जिला है, जहां किंग कोबरा पाए जाते हैं। रेस्क्यू टीमों को यहां कई बार किंग कोबरा मिल चुके हैं। सांप पकड़ने वालों ने कई बार इन्हें आसपास के गांवों से रेस्क्यू किया है।

किंग कोबरा का संरक्षण किया जाएगा

Cobras Important For Environment: किंग कोबरा के आवास को विकसित करने के लिए सर्वे का काम एक एनजीओ को दिया गया है। फिलहाल सर्वे का काम किया जा रहा है। सर्वे के दौरान टीम को किंग कोबरा से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। कोरबा वनमंडल रेंज में किंग कोबरा के संरक्षण के लिए सर्वे का काम चल रहा है।

Cobras Important For Environment: ऐसा माना जा रहा था कि किंग कोबरा का आवास बटाटी और आसपास के गांवों तक ही सीमित है। लेकिन जब सर्वे का काम आगे बढ़ा तो पता चला कि किंग कोबरा के आवास का क्षेत्र बहुत बड़ा है। यह सूरजपुर जिले की सीमा तक फैला हुआ है।

दुनिया के सबसे जहरीले सांप के लिए योजना

Cobras Important For Environment: वन विभाग ने किंग कोबरा के आवास को विकसित करने और संरक्षित करने के लिए सर्वे का काम शुरू किया था। यह सर्वे तत्कालीन डीएफओ प्रियंका पांडे के कार्यकाल में शुरू हुआ था। सर्वे टीम के सदस्य पैदल चलते हुए हर कंपार्टमेंट को कवर करते हैं।

Cobras Important For Environment: वे किंग कोबरा के लक्षण तलाशते हैं। टीम यह पता लगाने की कोशिश करती है कि किंग कोबरा किन इलाकों में रहता है, साथ ही आवास का क्षेत्र कितना बड़ा है, इसकी भी जानकारी जुटाती है।

सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद बनेगी कार्ययोजना

Cobras Important For Environment: सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किंग कोबरा के आवास के विकास पर योजना बनाई जाएगी। फिर उसे लागू करने की तैयारी की जाएगी।

बट्टी में मिला 18 फीट लंबा किंग कोबरा

King Cobra Important For Environment: कोरबा वन मंडल के अंतर्गत बट्टी गांव में 18 फीट लंबा किंग कोबरा मिला है। ग्रामीणों ने जब इतना बड़ा किंग कोबरा देखा तो वे दंग रह गए। 18 फीट लंबे किंग कोबरा को सांप पकड़ने वाले की मदद से बचाया गया।

Cobras Important For Environment: इससे पहले भी कोरबा वन मंडल में 12 फीट से लेकर 18 फीट तक के कोबरा मिल चुके हैं। ग्रामीण किंग कोबरा को स्थानीय भाषा में “पहाड़ चिट्टी” कहते हैं। बट्टी और आसपास के इलाकों को किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास माना जाता है।

कोरबा वन मंडल मध्य भारत क्षेत्र का एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां किंग कोबरा मौजूद हैं।

King Cobra Important For Environment: हम उनके आवास को विकसित करने और किंग कोबरा जैसे दुर्लभ और दुनिया के सबसे खतरनाक सांप को बचाने के लिए एक विशेष कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सर्वेक्षण का काम चल रहा है। जिसमें हमें कई तरह के निष्कर्ष मिले हैं। – पी अरविंद, डीएफओ, कोरबा

सूरजपुर सीमा तक किंग कोबरा के निशान मिले

King Cobra Important For Environment: सर्प मित्र और सर्वे टीम के सदस्य जितेंद्र सारथी ने बताया, “किंग कोबरा जैसे दुर्लभ सांप पूरे देश में कुछ ही जगहों पर पाए जाते हैं। कोरबा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि यहां इसका स्थायी निवास है। सर्वे शुरू होने से पहले हम सोच रहे थे कि इसका निवास कोरबा वन मंडल के कुछ गांवों तक ही सीमित है।

Cobras Important For Environment: जब सर्वे का काम आगे बढ़ा तो पता चला कि कोबरा पूरे कोरबा वन मंडल में रहता है। इतना ही नहीं, कोरबा वन मंडल से लेकर सूरजपुर सीमा तक किंग कोबरा के निवास के निशान मिले हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button