King Cobra Climbing Tree in Pasarkhet Range of Korba Forest Division Video: कोरबा वन मंडल के पसरखेत रेंज (Pasarkhet range of Korba forest division) से एक बार फिर स्नेक रेस्क्यू टीम ने किंग कोबरा (king cobra) का रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू किया गया किंग कोबरा 14 फीट लंबा था जो रेस्क्यू से पहले आम के पेड़ पर चढ़ हुआ था. जिसे पेड़ से नीचे उतरने के बाद रेस्क्यू किया गया. बाद में वन विभाग और गांव वालों की उपस्थिति में कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
दरअसल, कोरबा वन प्रमंडल के पसरखेत रेंज के एक गांव में ग्रामीणों ने शनिवार की शाम विशालकाय किंग कोबरा जिसे पहाड़ चिट्टी के नाम से भी जाना जाता है. विशालकाय किंग कोबरा के बारे में जानकारी मिलने पर इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जहां किंग कोबरा था वहां भीड़ थी.
किंग कोबरा आम के पेड़ पर चढ़ गया
भीड़ की वजह से किंग कोबरा पास के एक आम के पेड़ पर चढ़ गया. तब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन अमले ने इसकी सूचना सर्प रेस्क्यू टीम को दी. वन अमले से मिली सूचना के बाद कुछ ही घंटों में सर्प बचाव दल के प्रमुख जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
जितेंद्र सारथी ने स्थिति का जायजा लिया और 14 फीट किंग कोबरा सहित घटनास्थल की सारी जानकारी कोरबा डीएफओ को दी. पूरी जानकारी लेने के बाद डीएफओ ने सर्प रेस्क्यू टीम को सुरक्षित रेस्क्यू के निर्देश दिए.
किंग कोबरा 14 फीट लंबा था
डीएफओ के निर्देश के बाद कोबरा के नीचे आने का इंतजार किया जा रहा था, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा सके, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ के कारण किंग कोबरा नीचे आने की बजाय ऊपर चढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों को हटाया गया, फिर भीड़ तितर-बितर हो गई.
घंटों इंतजार के बाद ही हुआ, लेकिन भीड़ छंटने के कारण किंग कोबरा पेड़ से नीचे उतर आया. जमीन पर आते ही आधे घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की मौजूदगी में स्नैक रेस्क्यू टीम द्वारा 14 फीट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू कर लिया गया.
ऐसे हुआ किंग कोबरा का रेस्क्यू
किंग कोबरा को रेस्क्यू करने के बाद सावधानी से एक सुरक्षित बोरे में रख दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. कुछ देर बाद वन विभाग व ग्रामीणों की मौजूदगी में स्नैक रेस्क्यू टीम ने किंग कोबरा को पास के जंगल में छोड़ दिया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS