स्लाइडर

Khelo India: आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्विमिंग के 200 मीटर फ्रीस्टाइल में जीता गोल्ड

विस्तार

पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के स्विमिंग की प्रतियोगिताएं मंगलवार से शुरू हुई। इसमें मंगलवार को 200 मीटर फ्रीस्टाइल में फिल्म स्टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने गोल्ड मेडल जीता। वेदांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए पदक लाना है। वेदांत ने महाराष्ट् के लिए 200 मीटर फ्रीस्टाइल में सोना जीता। वेदांत ने कहा कि उनकी दिलच्स्पी फिल्मों से ज्यादा स्पोट्र्स में हैं। वेदांत ने कहा कि उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतना हैं। 

200 मीटर फ्रीस्आइल वूमन में कर्नाटका की हशिका रामचंद्रन ने गोल्ड जीता। 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा पुरुष में राजस्थान के अभिनंदन खण्डेलवाल ने सोना चमकाया। इसके अलावा 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक वूमन में महाराष्ट्रा की अपेकक्षा फर्नांडिस, 50 मीटर बटरफ्लाई पुरुष में महाराष्ट्र के शुभंकर पटकी, 50 मीटर बटरफ्लाई वूमन में कर्नाटका की नीना वेंकटेस और 800 मीटर फ्री स्टाइल वूमन में तेलंगाना ने गोल्ड जीता। स्विमिंग प्रतियोगिता में पहले दिन मध्य प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं रही।

Source link

Show More
Back to top button