जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

बच्चे के सिर पर चढ़ा कार का टायर, VIDEO: लड़की ने 8 साल के मासूम को कुचला, गाड़ी में 2 लड़कियां थी सवार

Khandwa Maruti Suzuki Car Road Accident Video Footage: खंडवा में 8 साल के मासूम को कार ने कुचल दिया. कार की टक्कर से साइकिल सवार बच्चा उछलकर आगे गिर गया। सिर के ऊपर से पहिया गुजर जाने से उसकी मौत हो गई।

Khandwa Maruti Suzuki Car Road Accident Video Footage: घटना गणेश तलाई इलाके में गुरुवार शाम को हुई. इसका सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया। मृतक बच्चे का नाम असद है. वह पहली कक्षा का छात्र था। उनके पिता इरशाद ऑटो ड्राइवर हैं.

अचानक बच्चा कार के सामने आ गया

वीडियो में दिख रहा है कि साइकिल चला रहा बच्चा अचानक कार के सामने आ गया. कार उसे रौंदते हुए निकल गई। पास में एक ठेला भी खड़ा नजर आ रहा है. लोगों ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने कहा- पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

बच्चे के परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि कार में दो लड़कियां थीं. एक कार चला रहा थी और दूसरी पीछे बैठी थी। पुलिस ने एफआईआर में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

परिजनों का कहना है कि हादसे के वक्त कार ट्विंकल राजपूत चला रही थी। उनके साथ आकाक्षा पाठक भी थीं. पुलिस ठेले की आड़ में आरोपियों को बचा रही है। हालांकि, परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार चालक 18 वर्षीय ट्विंकल राजपूत को आरोपी बनाया है.

सीएसपी ने कहा- हादसा ठेले की वजह से हुआ

Khandwa Maruti Suzuki Car Road Accident Video Footage: सीएसपी अरविंद तोमर ने बताया कि हादसा ठेले की वजह से हुआ है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button