स्लाइडर

Khajuraho Dance Festival: नृत्य से जीवंत खजुराहो पर चढ़ा कला का रंग, आर्ट गैलरी बनी आकर्षण का केंद्र

विश्व धरोहर स्थल खजुराहो के मंदिर इस समय नृत्यकारों के घुंगरूओं की सुरीली तालों से गूंज रहे है। 49वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में एक तरफ देश-विदेश के ख्यात कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से आंगतुकों को मोहित कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ कला वीथिका और साहसिक गतिविधियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा महोत्सव के दौरान पधारे जी-20 देशों के प्रतिनिधियों एवं अन्य आंगतुकों के लिए कला विथीका के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को प्रचारित किया जा रहा है।



कलाकार अपनी लाइव चित्रकला से कर रहें मोहित प्रदेश के ख्यात कलाकार मेला परिसर में कला विथीका के माध्यम से हमारी संस्कृति, इतिहास और पारंपरिक जीवन से आगंतुकों को अवगत करा रहे हैं। 

 


कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी, लाइव चित्रकला प्रदर्शन, पेंसिल पोर्ट्रेट, प्रिंट डेमॉस्ट्रेशन, कलर पोर्ट्रेट, टेराकोटा शिल्प, गोंड आर्ट जैसी कला के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जो प्रमुख आकर्षण का केंद बने हुए हैं। 


साहसिक गतिवितियों का ले रहें लुत्फ संगीत और कला की भूमि खजुराहो में आंगतुकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करने के लिए अनेक साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हॉट एयर बैलून में बैठकर ऊंचाई से खजुराहो का दृश्य देखते ही बन रहा है। 


‘बर्ड आय व्यू’ से खजुराहो का सौंदर्य और भी ज्यादा निखरा हुआ नजर आ रहा है। ई-बाइक टूर, सेगवे राइड, ग्रामीण भ्रमण, ग्लैंपिंग, वॉद विद पारधी और हेरिटेज वॉक जैसी गतिविधियों में भी पर्यटक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।


Source link

Show More
Back to top button