Kawasi Lakhma suffers minor heart attack: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कवासी लखमा को माइनर हार्ट अटैक आया है। बताया जा रहा है कि Kawasi Lakhma की तबीयत बिगड़ने के बाद रायपुर के MMI अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kawasi Lakhma suffers minor heart attack: मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी है। फिलहाल कवासी लखमा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें डॉक्टर्स की ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
एक साल पहले भी बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि एक साल पहले भी कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि, कोंडागांव से रायपुर जाते वक्त बीच रास्ते में अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद रायपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
कवासी लखमा कोंडागांव में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद उन्हें थोड़ी बेचैनी सी होने लगी थी, जिसके बाद वे सर्किट हाउस में अपने रूम में चले गए थे। फिर, वहां से वे शाम को करीब 6 बजे सड़क मार्ग से अपनी कार के माध्यम से रायपुर के लिए निकल गए। इस बीच उनके सीने में दर्द हुआ था।
आबकारी मंत्री के काफिले के साथ एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ भी थे। हालांकि, कवासी लखमा की ज्यादा सीरियस कंडीशन नहीं थी, फिर भी एतिहातन उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS