मध्यप्रदेशस्लाइडर

Katni News: OMG! पत्नी की गाड़ी जलाने जीजा संग जंगल पहुंचा पति, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

कटनी ने पति ने रंजिश में पत्नी की ही मोपेड जला दी।

कटनी ने पति ने रंजिश में पत्नी की ही मोपेड जला दी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के कटनी से अजब-गजब मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी ही पत्नी की मोपेड गाड़ी को जीजा की मदद से चुराया और फिर उसे जंगल ले जाकर आग के हवाले कर दिया। पूरा मामला कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र का है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380, 435, 427, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों को जेल भेज दिया। 

चोरी की वारदात को सीसीटीवी फुटेज ने कैद किया है। गाड़ी ले जाते शिकायतकर्ता मिथलेश कुमारी के पति चंदूलाल पटेल और उसके जीजा गुरुचरण पटेल ले जाते दिखे रहे हैं। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी चुराने और उसे कहा रखा है पूछा, तो आरोपी पति ने बताया कि उसका अपनी पत्नी मिथलेश कुमारी से झगड़ा होता था। इससे दोनों का तलाक प्रकरण न्यायालय में लगा हुआ है। रंजिश रखते हुए गाड़ी जीजा के साथ चुराकर जंगल ले गया, जहां उसमें पेट्रोल डालकर आग के हवाल कर दिया। पुलिस ने मदनपुरा से लगे जंगल जाकर जली हुई मोपेड गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी की शिनाख्त गाड़ी नंबर एमपी21-एस-4539 से हुई, जिसे उठाकर थाना परिसर लाया गया। पुलिस ने आरोपी पति और जीजा को हिरासत लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया है, जहां से आरोपी जेल भेजे गए।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button