स्लाइडर

Katni News: अजब-गजब! शादी न करने पर पंचों ने लगाया एक लाख का जुर्माना, जानिए क्या है मामला

विस्तार

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कलेक्टर अवि प्रसाद की जनसुनवाई में अजब-गजब आवेदन लेकर पहुंचे युवक ने सभी का ध्यान आकर्षण कर लिया। युवक का नाम गोरेलाल सिंह है, जो की ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बसहरा का रहने वाला है। उसने मंगलवार की जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन लगाया कि बिना सहमति के उसकी शादी किसी युवती से कराई जा रही थी। 12 मार्च को औली एवं 15 मार्च को शादी होनी थी। पर युवक बिना किसी को बताए घर से चला गया। इस पर लड़की वालों ने जमकर बवाल मचाया। दूसरे ही दिन पंचायत बुलवा ली। पंचायत में ग्राम के प्रमुख लोगों के सामने लड़का-लड़की पक्ष के लोग प्रस्तुत हुए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पंचों ने लड़के पर एक लाख रुपये का जुर्माना कर दिया। 

कलेक्टर से मांगी मदद

गोरेलाल ने पंचायत में खूब कोशिश की कि जुर्माना हटा दिया जाए, लेकिन पंच टस से मस नहीं हुए। उसने कलेक्टर अवि प्रसाद की जनसुनवाई में यह किस्सा सुनाया। गोरेलाल पेशे से अतिथि शिक्षक है। उसके घर में पांच भाई है और उनकी जिम्मेदारी उसके कंधे पर है। वह खुद भी एमपीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। तंगहाल होने की वजह से परेशान है। कलेक्टर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

Source link

Show More
Back to top button