Kartik Aaryan Birthday Special : ग्वालियर के रहने वाले कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से कमाया था नाम
फिल्म ‘लव आज कल’ के एक्टर का जन्म 22 नवंबर 1990 को हुआ था। ग्वालियर की मीडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े कार्तिक के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। उनके पिता का नाम मनीष तिवारी और माता का नाम माला तिवारी है। उनकी एक बहन है और वह भी डॉक्टर है, लेकिन कार्तिक की मंजिल कहीं और ही थी। अपनी मंजिल की तलाश में वह मुंबई निकल पड़े। उन्होंने इंजीनियरिंग के एक कॉलेज में दाखिला लिया। तब किसी को नहीं पता था कि उन्होंने इंजीनियरिंग में दाखिला मुंबई में अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए लिया है। कार्तिक ने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
उन्होंने अपने करियर के शुरुआती 3 साल तक संघर्ष किया। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में देखा गया था। इस फिल्म का एक डायलॉग था “ प्रॉब्लम ये है कि मैं चाहता हूं मेरी लाइफ में कोई प्रॉब्लम ही ना हो… और ये उसकी लाइफ की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है।” इस डायलॉग पर दर्शक उनके फैन हो गए। इस तरह उनकी फिल्मों का सफर शुरू हो गया।
इसके बाद कार्तिक ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। इनमें आकाशवाणी, पति,पत्नी और वो, कांच- द अनब्रकेबल, सोनू के टीटू की स्वीटी , लव आज कल – 2 और भूल भूलैया 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। भूल भूलैया 2 में रूह बाबा का किरदार दर्शकों के मन को भा गया। फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।