

करणी सेना की ओर से खारुन की आरती का आज आयोजन किया गया है।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को फाल्गुन पूर्णिका की संध्या पर शाम 5 बजे से राष्ट्रीय करणी सेना की ओर से महादेव घाट पर खारुन मैया और हटकेश्वर महादेव की आरती की जाएगी। कार्यक्रम में क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज सिंह शेखावत भी शामिल होंगे। इस दौरान भजन सम्राट लल्लु महाराज के भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा की संध्या को इस आरती का आयोजन तीन माह से करते आ रहे हैं। तोमर ने बताया कि बनारस की तर्ज पर यहां भी गंगा आरती का आयोजन प्रारंभ किया गया है। आयोजन 8 दिसंबर से प्रारंभ हुआ, जिसके बाद 6 जनवरी और फिर 5 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर फूलों से होली खेलने का कार्यक्रम भी होगा।