ट्रेंडिंगस्लाइडर

MP में ‘बिन फेरे हम तेरे’: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बना मजाक, बिना 7 फेरे हो गई 63 जोड़ों की शादी

मध्य प्रदेश के श्योपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की गरीब बेटियों को पीला करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना की शुरुआत की है. इसके तहत गरीब लड़कियों की शादी का खर्च सरकार उठा रही है, लेकिन श्योपुर के जिम्मेदार अफसरों ने इसका मजाक बना दिया।

बता दें कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के जिम्मेदार अधिकारियों ने ‘बिन फेरे हम तेरे’ के नारे को पूरा करते हुए बिना मंडप में बिठाए 63 दूल्हा-दुल्हन की शादी करा दी.

मामला पता है

दरअसल, शनिवार को श्योपुर शहर में अक्षय तृतीया के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा हैवी मशीनरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना में जिले के अधिकारियों ने कुछ ऐसा ही किया. मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत विवाह के लिए आवेदन करने वाले 63 वर-वधू जोड़ों को विवाह के लिए तैयार मंडप में बिना बिठाए ही भोजन कराया गया.

अफसरों ने उड़ाया मजाक

सरकारी अधिकारियों ने जाप पंडितों की रस्मों के बिना आग के चक्कर लगाए बिना शादी संपन्न कराने के बाद जोड़ों को वरमाला पहनाकर योजना का चेक सौंप दिया। वहीं विवाह कार्यक्रम में जोड़ों के विवाह के लिए हवन वेदिका भी कराई गई. लेकिन दूल्हा-दुल्हन बिना पलटे सरकारी तंत्र की शादी का मजाक उड़ाते रहे या कहें कि श्योपुर के अफसरों ने मुख्यमंत्री मामा शिवराज की भतीजियों की शादी का मजाक उड़ाया.

कांग्रेस ने साधा निशाना

गौरतलब है कि सरकारी कार्यक्रम में शामिल होकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने इसे मुख्यमंत्री सरकार की योजना का मजाक उड़ाने वाले अधिकारियों की बड़ी लापरवाही बताया.

उधर, अफसरों की लापरवाही की तस्वीरें खुली आंखों से देखने के बाद भी भाजपा नेता नादानी में फोटो सेशन करवाते रहे. इसके साथ ही उन्होंने सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस पर हमलावर होना शुरू कर दिया. इन सबके बीच जिम्मेदार अधिकारी शादी को पूरे रीति-रिवाज से कराने की बात कहते रहे.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button