मनोरंजनवीडियो

कन्नड़ एक्टर चेतन को मिली जमानत, आपत्तिजनक ट्वीट मामले में हुए थे अरेस्ट

Kannada actor Chetan: हिंदुत्व को लेकर विवादित ट्वीट करने के मामले में फंसे कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार को राहत मिल गई है. अदालत ने उन्हें दो लोगों की गारंटी और 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है. बता दें विवादित ट्वीट मामले में सेशाद्रिपुरम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद बेंगलुरु की 13 एसीएमएम कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

यह है पूरा मामला

बता दें कि चेतन कुमार सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वह ट्विटर पर कुछ न कुछ पोस्ट साझा करते रहते हैं, जिसकी वजह से वह कभी चर्चा में होते हैं तो कभी विवादों में. इस बार एक ट्वीट उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है. दरअसल, उन्होंने हिंदुत्व को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश भी जारी हो गया.

अदालत ने सशर्त दी जमानत

गौरतलब है कि अदालत ने चेतन कुमार को सशर्त जमानत दे दी है. उन्होंने दो लोगों की जमानत और 25 रुपये रुपये के मुचलके पर राहत मिली है. बता दें कि चेतन कुमार के खिलाफ बजरंग दल के शिवकुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि चेतन के ट्वीट से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस केस दर्ज कराया तो एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

एक्टर ने ट्वीट में लिख दी थी यह बात

चेतन ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘हिंदुत्व झूठ पर बना है- सावरकर. भारत राष्ट्र तब शुरू हुआ, जब राम ने रावण को हराया और अयोध्या वापस लौटे- झूठ. 1992 में बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि है- एक झूठ. 2023 उरीगौड़ा-नानजेगौड़ा टीपू के हत्यारे हैं- एक झूठ. हिंदुत्व को सत्य से हराया जा सकता है- सत्य.

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button