ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए हादसे में घायल आठ साल के गौतम मंडावी की भी जान नहीं बच सकी। हादसे के बाद उसे रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कांकेर में नौ फरवरी को स्कूल से लौटते समय बच्चों से भरे ऑटो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे के दौरान ऑटो में आठ बच्चे सवार थे। इनमें से सात की घटना वाले दिन ही मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में हादसा, सात छात्रों की मौत: स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, दो गंभी